- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Reliance Power, Anil Ambani
नई दिल्ली4 दिन पहले
कल की बड़ी खबर अनिल अंबानी से जुड़ी रही। सेबी ने फंड की हेराफेरी के मामले में इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट (शेयर बाजार, डेट, डेरिवेटिव) से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन: ₹25 करोड़ का जुर्माना भी लगा, शेयरों में 11% तक गिरावट रही
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फंड की हेराफेरी के मामले में इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट (शेयर बाजार, डेट, डेरिवेटिव) से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उनके किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर रहने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य एंटीटीज को भी शेयर मार्केट से बैन कर दिया है। इन पर अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है। वहीं रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी को 6 महीने के लिए बैन किया है और 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई: कहा- इनसे इंसानों को खतरा, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी तत्काल रोकें
सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आमतौर पर बुखार और सर्दी के अलावा पेन किलर, मल्टी-विटामिन और एंटीबायोटिक्स के रूप में इस्तेमाल की जा रही थीं।
सरकार ने कहा कि इनके इस्तेमाल से इंसानों को खतरा होने की आशंका है। इसलिए देशभर में इन दवाओं के प्रोडक्शन, कंजम्पशन और डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. दूध की पैकेजिंग से हटेंगे A1 और A2 लेबल: FSSAI ने कहा- ये भ्रामक, ई-कॉमर्स कंपनियां और फूड बिजनेसेस 6 महीने के भीतर हटाएं
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ई-कॉमर्स कंपनियों और फूड बिजनेसेस को मिल्क और उससे बने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग से A1 और A2 लेबलिंग हटाने का आदेश दिया है।
फूड रेगुलेटर ने इस तरह के दावे को भ्रामक कहा है। FSSAI ने अपने आदेश में कहा कि ये दावे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए रेगुलेटर इस कैटेगरी और अंतर को मान्यता नहीं देते है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. जिरोधा ने काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ फीचर ऐड किया:इससे रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस वैल्यू छिपा सकते हैं निवेशक
ब्रोकरेज फर्म जिरोधा ने अपने ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ नाम से एक नया फीचर ऐड किया है। कंपनी का दावा है कि यह नया फीचर ट्रेडर्स के डिस्ट्रैक्शन को मैनेज करने और ओवरट्रेडिंग से बचने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
काइट यूजर्स को प्राइवेसी मोड फीचर रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) वैल्यू को छिपाने की अनुमति देता है, जिससे वे अपने अकाउंट में दिन-प्रतिदिन के उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान दे सकते हैं। प्राइवेसी मोड अपनी स्क्रीन को दूसरों के साथ शेयर करते भी उपयोगी है, क्योंकि इससे फाइनेंशियल जानकारी छिप जाती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. रिलायंस की 47वीं AGM 29 अगस्त को होगी: जियो और रिटेल बिजनेस की लिस्टिंग टाइमलाइन का ऐलान होगा, न्यू एनर्जी बिजनेस पर अपडेट देगी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होगी। ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी RIL की AGM का निवेशकों को इंतजार है।
JM फाइनेंशियल ने कहा, ‘रिलायंस की AGM से मुख्य उम्मीदें रिटेल और डिजिटल बिजनेसेज की लिस्टिंग के लिए टाइमलाइन पर अपडेट और O2C बिजनेस में पोटेंशियल स्ट्रेटेजिक स्टेक सेल्स की जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. हीरो ग्लैमर ₹83,598 शुरुआती कीमत में लॉन्च: अपडेटेड बाइक में 55kmpl का माइलेज का दावा, होंडा शाइन से मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार (23 अगस्त) को 125CC बाइक सेगमेंट में अपडेटेड हीरो ग्लैमर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई ग्लैमर को नए कलर ऑप्शन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया है। भारतीय टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर E-20 पेट्रोल में 55 किलोमीटर चल सकती है।
नई ग्लैमर दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,598 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 87,598 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) हैं। भारतीय बाजार में बाइक अपने सेगमेंट में होंडा SP125, होंडा शाइन, TVS राइडर और बजाज पल्सर 125 को टक्कर देती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…