चुप्पी नहीं सहेंगे मेघ, गर्जना के साथ पटकेगे पानी, 06 जिलों में होगी झिमझिमाहट की बारिस…

चुप्पी नहीं सहेंगे मेघ, गर्जना के साथ पटकेगे पानी, 06 जिलों में होगी झिमझिमाहट की बारिस…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

चुप्पी नहीं सहेंगे मेघ और राज्य के 06 जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है. जल्द ही मेघागर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 06 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां पर खामोश बादल अपनी चुप्पी तोड़ेंगे एवं गर्जना (thunder) के साथ झिमझिमाहट की बारिश करेंगे. मौसम की पूरी जानकारी पाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें.

चुप्पी नहीं सहेंगे मेघ और 06 जिलों में होगी झिमझिमाहट की बारिश

चुप्पी नहीं सहेंगे मेघ और राज्य के 06 जिलों में मौसम में बारिश की संभावना जताई गई है. जहां शुष्क मौसम चल रहा है वहां पर मौसम विभाग के अधिकारियों का मानना है कि, 09 नवंबर से 10 नवंबर के बीच में बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोंभ फिर से थोड़ा बहुत सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

राज्य के माउंट आबू, उदयपुर, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरु सहित कई जिलों में ठंड का प्रभाव स्पष्ट नजर आ रहा है. पूरे दिन सूर्य बादलों में डूबा नजर आ रहा है. तापमान में भी गिरावट नजर आ रही है. स्थानीय जीवन भी इससे प्रभावित होता नजर आ रहा है. दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है तो वही, रात को कम हो जाता है.

न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. राज्य के कई जिलों में आंशिक वर्षा होने की संभावना है. अगर बारिश होती है तो यह किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी. रवि की बुवाई पिछले 15-10 दिनों से जारी है एवं उनमें इस बारिश से काफी फायदा नजर आएगा.

यह भी देखे:- कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से वातावरण प्रभावित, सर्दी के तेवर होगे तीखे, आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिस…

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा, इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

बादल तोड़ेगे अपनी खामोसी, खुलकर गरजेगे और बरसायेगे पानी, इन जिलो मे होगी रिमझिम बारिस

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now