Paytm Crisis : फिनटेक कंपनी पेटीएम की मुसीबतें RBI के एक्शन के बाद बढ़ती जा रही है। इस बीच इसे एक और झटका लगा है। जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक ने (SoftBank) पेटीएम में 1.37 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिए हैं। यह 2.17 परसेंट हिस्सेदारी के बराबर है। सॉफ्टबैंक ने पिछले महीने ओपन मार्केट में यह बिकवाली की है। इस खबर के बीच पेटीएम के शेयरों में आज 29 फरवरी को करीब 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.85 फीसदी लुढ़ककर 390.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
SoftBank के पास Paytm में अब कितनी है हिस्सेदारी?
इस शेयर बिक्री के बाद अब पेटीएम में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी 5.01 फीसदी से घटकर 2.83 फीसदी हो गई है। बता दें कि सॉफ्टबैंक ने पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन से पहले भी कंपनी में लगातार बिकवाली की है। सितंबर 2022 में पेटीएम में सॉफ्टबैंक की 17.5 फीसदी थी। सॉफ्टबैंक ने कई ओपन मार्केट डील के माध्यम से एक साल से अधिक समय में अपनी ओनरशिप में कटौती की है। इसकी सबसे हालिया कटौती जनवरी में हुई है।
सॉफ्टबैंक ने पहले 19 दिसंबर 2023 और 20 जनवरी 2024 के बीच 12,706,807 इक्विटी शेयरों को लगभग 950 करोड़ रुपये में बेच दिया था, जिससे उसकी हिस्सेदारी पहले के 7 फीसदी से घटकर लगभग 5.01 प्रतिशत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक अपने पेटीएम निवेश पर मामूली मुनाफा कमाना चाह रहा था, लेकिन आरबीआई के एक्शन के कारण स्टॉक की कीमत में गिरावट के बीच जापानी की इनवेस्टमेंट फर्म को अब अपने सबसे बड़े भारतीय दांवों में से एक पर 10 से 15 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है।
RBI एक्शन के बाद 48% लुढ़का Paytm का शेयर
पेटीएम के शेयरों में गिरावट आज भी जारी है। 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इसमें 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेट इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फॉस्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन, टॉप-अप रोकने के लिए कहा गया था। इस तारीख को बाद में बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया। इस आदेश के बाद अब तक पेटीएम के शेयरों में 48 परसेंट की गिरावट आ चुकी है। पिछले दो दिनों में यह शेयर 8 परसेंट से अधिक टूट चुका है।