मुंबई4 दिन पहले
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के MD और चेयरमैन
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होगी। ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी RIL की AGM का निवेशकों को इंतजार है।
JM फाइनेंशियल ने कहा, ‘रिलायंस की AGM से मुख्य उम्मीदें रिटेल और डिजिटल बिजनेसेज की लिस्टिंग के लिए टाइमलाइन पर अपडेट और O2C बिजनेस में पोटेंशियल स्ट्रेटेजिक स्टेक सेल्स की जा सकती है।
जियो की पब्लिक लिस्टिंग पर वैल्यू 112 बिलियन डॉलर हो सकती है
जेफरीज ने हाल ही में एक नोट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के टेलीकॉम बिजनेस, रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) की पब्लिक लिस्टिंग पर वैल्यू 112 बिलियन डॉलर हो सकती है।
O2C बिजनेस पर BoB कैपिटल मार्केट्स ने कहा कि RIL की एनुअल रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर एक्सटर्नल मार्केट चेंजेस के बारे में बात की गई है, जो दर्शाता है कि भविष्य में बड़े O2C निवेश पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
AGM 2024 में न्यू एनर्जी बिजनेस को लेकर अपडेट पर नजर रखी जाएगी
जेएम फाइनेंशियल ने कहा, ‘नए एनर्जी बिजनेस में चल रहे कई प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस, प्रोजेक्ट्स के चालू होने की टाइमलाइन और ऐसे प्रोजेक्ट्स से होने वाली अर्निंग की संभावनाओं के बारे में किसी भी जानकारी पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।’
RIL ने अपनी 2022 AGM में न्यू एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। अपनी 2023 AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि RIL न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को बनाने के लिए अपने कमिटेड कैपिटल का यूज करेगा।
अंबानी ने कहा था, ‘इससे हम चौबीसों घंटे बिजली के लिए गीगा-स्केल प्रोडक्शन में तेजी ला सकेंगे और ग्रीन केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन के साथ-साथ ग्रीन मोबिलिटी के लिए भी प्रोडक्शन कर सकेंगे।’ इसलिए, AGM 2024 में न्यू एनर्जी बिजनेस को लेकर अपडेट पर नजर रखी जाएगी।
कंपनी ग्रोथ प्लान्स को सपोर्ट देने के लिए पूंजी जुटाना जारी रखेगी
एनालिस्टों ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने ग्रोथ प्लान्स को सपोर्ट देने के लिए पूंजी जुटाने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए फाइनेंशियल मार्केट्स पर नजर रखना जारी रखेगी।
कंपनी का टारगेट भारत में सबसे बड़ी RE डेवलपर बनना है
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, ‘न्यू एनर्जी वित्त वर्ष 2025 में मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग का अपना पहला अभ्यास शुरू करेगी। जामनगर में निर्मित सोलर पैनलों को BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। साथ ही RE डेवलपमेंट पर काम शुरू हो गया है और रिलायंस को गुजरात में जमीन आवंटित की गई है।
कंपनी का टारगेट भारत में सबसे बड़ी RE डेवलपर बनना है। इसने RE PPA में भागीदारी शुरू कर दी है और पहला PPA MSEDCL के साथ 25 साल के लिए 128 मेगावाट के लिए साइन किया गया है।’
न्यू एनर्जी सेगमेंट में कई निवेश धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगे
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि न्यू एनर्जी सेगमेंट के कई सेक्टरों में कई निवेश धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगे। वहीं अन्य सेगमेंट में वित्त वर्ष 19-24 के दौरान 3.9 गुना पूंजी बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। हालांकि इस सेगमेंट से रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में कुछ समय लगेगा।
रिलायंस पर अपने टारगेट प्राइस को बर्नस्टीन ने 3,190 रुपए से बढ़ाकर 3,440 रुपए कर दिया है। बर्नस्टीन ने कहा, ‘न्यू एनर्जी प्रोडक्ट्स की शुरुआत और जियो-रिलायंस रिटेल की संभावित लिस्टिंग की टाइमलाइन पर फोकस करना महत्वपूर्ण होगा।’ इस बीच, निवेशक 5G मोनेटाइजेशन और सक्सेशन प्लान्स के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
रिलायंस की AGM 29 अगस्त को: कंपनी ने FY24 में ₹1.32 लाख करोड़ निवेश किए, मुकेश अंबानी ने चार साल से नहीं ली सैलरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी एनुअल रिपोर्ट में दी। रिलायंस ने 7 अगस्त को वित्त वर्ष 2023-24 का पूरा लेखा-जोखा पेश किया। इस रिपोर्ट में कंपनी ने अपने खर्चे और कमाई से लेकर पूरे बिजनेस का डेटा पेश किया। पूरी खबर पढ़ें…