मुंबई1 मिनट पहले
सेंसेक्स आज यानी 28 अगस्त को 68 अंक की तेजी के साथ 81,779 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी है, ये 25,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 9 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 18 में तेजी है।
एशियाई बाजार में गिरावट
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.23% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.98% की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12% और कोरिया के कोस्पी 0.48% गिरा हुआ है।
- NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 27 अगस्त को ₹1,503.76 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹604.08 करोड़ के शेयर बेचे।
- 27 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.024% चढ़कर 41,250 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.16% चढ़ा, ये 17,754 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 0.16% की गिरावट के साथ 5,625 के स्तर पर बंद हुआ।
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का IPO पहले दिन टोटल 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO टोटल 2.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में IPO 1.91 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल बाजार में फ्लैट कारोबार था
इससे पहले कल यानी 27 अगस्त को सेंसेक्स 13 अंक की तेजी के साथ 81,711 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 7 अंक की तेजी रही, ये 25,017 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 18 में तेजी थी।