मुंबई2 मिनट पहले
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर आज (27 अगस्त) मंगलवार को बाजार में कारोबार के दौरान 15% चढ़ा। हालांकि, बाद में कंपनी का शेयर 11.61% की तेजी के साथ 150 रुपए पर बंद हुआ।
सोनी के साथ मर्जर टर्मिनेशन डिस्प्यूट सुलझने से जी एंटरटेनमेंट के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीते 1 महीने में 5% चढ़ा और पिछले 6 महीने में 12.80% गिरा है।
एक साल में जी के शेयर में 42.61% की गिरावट रही
वहीं एक साल में जी के शेयर में 42.61% की गिरावट रही है। कंपनी का मार्केट कैप 14.49 हजार करोड़ रुपए है। जी ने कहा कि उसने मर्जर के टर्मिनेशन को लेकर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ सभी विवादों को निपटाने के लिए एक समझौता किया है।
एक-दूसरे के खिलाफ सभी दावों को वापस लेने पर सहमति
मीडिया फर्म ने स्टेटमेंट में कहा, ‘एग्रीमेंट में जी और सोनी ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में चल रही मध्यस्थता और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और अन्य मंचों में शुरू की गई सभी संबंधित कानूनी कार्यवाहियों में एक-दूसरे के खिलाफ सभी संबंधित दावों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है।’
एग्रीमेंट से सभी विवादों को सुलझाते हुए नॉन-कैश सेटलमेंट पर पहुंचे
दोनों कंपनियों ने कहा कि समझौते की शर्तों के तहत किसी भी पक्ष पर दूसरे के प्रति कोई बकाया या जारी दायित्व या देनदारी नहीं होगी। मर्जर कॉर्पोरेशन एग्रीमेंट से संबंधित सभी विवादों को सुलझाते हुए एक नॉन-कैश सेटलमेंट पर पहुंच गए हैं।
दोनों कंपनियों के बयान के अनुसार, ‘यह समझौता कंपनियों के बीच आपसी समझ से हुआ है, ताकि वे स्वतंत्र रूप से नए उद्देश्य के साथ भविष्य के विकास के अवसरों पर काम कर सकें। साथ ही अपने मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस पर फोकस कर सके, जो सभी विवादों के निर्णायक निष्कर्ष को दर्शाता है।’
ZEE ने सोनी से ₹750 करोड़ टर्मिनेशन फीस मांगी थी
इससे पहले 23 मई को जी एंटरटेनमेंट ने सोनी ग्रुप की कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) को टर्मिनेशन फीस के हिस्से के रूप में 90 मिलियन डॉलर का भुगतान करने को कहा था। जी एंटरटेनमेंट ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी।
जी एंटरटेनमेंट ने फाइलिंग में कहा था, ‘सोनी ग्रुप की इंडिया मीडिया यूनिट कल्वर मैक्स और BEPL मर्जर कॉरपोरेशन एग्रीमेंट (MCA) के तहत अपने दायित्वों का पालन करने में विफल रहे हैं। इसलिए, कंपनी ने MCA को समाप्त कर दिया है और कल्वर मैक्स और BEPL को MCA के अनुसार, टर्मिनेशन फीस यानी 90 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) के बराबर कुल राशि का भुगतान करने के लिए कहा है।’
सोनी ने 22 जनवरी को डील खत्म करने की घोषणा की थी
अपने प्रपोज्ड मर्जर की घोषणा के दो साल से ज्यादा समय के बाद सोनी ने 22 जनवरी को डील को खत्म करने की घोषणा की थी। वहीं सोनी ने ZEEL पर क्लोजिंग पीरियड को एक महीने बढ़ाने के बाद भी क्लोजिंग कंडीशंस को पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया था। हालांकि, ZEEL का कहना है कि वह अधिकांश शर्तों को पूरा करने को तैयार है।
NCLT की मुंबई बेंच ने 10 अगस्त 2023 को सोनी ग्रुप की एंटिटीज कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट और BEPL के साथ ZEEL के मर्जर की स्कीम को मंजूरी दी थी। इस डील के पूरा होने के बाद 10 बिलियन डॉलर (83,277 करोड़ रुपए) की एक मीडिया यूनिट बन सकती थी।
जी ने मर्जर डील पर 432 करोड़ रुपए खर्च किए थे
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट ने सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की इंडिया मीडिया यूनिट कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ अपनी फेल मर्जर डील पर 2023-24 और 2022-23 के दौरान मर्जर से जुड़ी लागत में 432 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने कहा था कि ZEEL मर्जर की शर्तों को पूरा करने में विफल रहा और उसने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) के समक्ष मध्यस्थता कार्यवाही भी शुरू की। जिसमें टर्मिनेशन फीस के रूप में 90 मिलियन डॉलर का दावा किया गया था।