Zerodha Kite Privacy Mode Feature Update | Zerodha | जिरोधा ने काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ फीचर ऐड किया: इससे रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस वैल्यू छिपा सकते हैं निवेशक

Zerodha Kite Privacy Mode Feature Update | Zerodha | जिरोधा ने काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ फीचर ऐड किया: इससे रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस वैल्यू छिपा सकते हैं निवेशक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group


मुंबई4 दिन पहले

WhatsApp Group Join Now
  • कॉपी लिंक
Zerodha Kite Privacy Mode Feature Update | Zerodha | जिरोधा ने काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ फीचर ऐड किया: इससे रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस वैल्यू छिपा सकते हैं निवेशक

ब्रोकरेज फर्म जिरोधा ने अपने ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म काइट में ‘प्राइवेसी मोड’ नाम से एक नया फीचर ऐड किया है। कंपनी का दावा है कि यह नया फीचर ट्रेडर्स के डिस्ट्रैक्शन को मैनेज करने और ओवरट्रेडिंग से बचने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

काइट यूजर्स को प्राइवेसी मोड फीचर रियल टाइम प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) वैल्यू को छिपाने की अनुमति देता है, जिससे वे अपने अकाउंट में दिन-प्रतिदिन के उतार-चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान दे सकते हैं। प्राइवेसी मोड अपनी स्क्रीन को दूसरों के साथ शेयर करते भी उपयोगी है, क्योंकि इससे फाइनेंशियल जानकारी छिप जाती है।

WhatsApp Group Join Now
प्राइवेसी मोड चालू करने के बाद वेबसाइट पर काइट यूजर्स की डैशबोर्ड, होल्डिंग्स और पोजीशन की वैल्यू हाइड हो जाती है।

प्राइवेसी मोड चालू करने के बाद वेबसाइट पर काइट यूजर्स की डैशबोर्ड, होल्डिंग्स और पोजीशन की वैल्यू हाइड हो जाती है।

जल्द ही काइट ऐप में भी आएगा यह फीचर
जिरोधा ने कहा कि नया प्राइवेसी फीचर केवल काइट वेबसाइट में ऐड किया गया है। जल्द ही काइट ऐप में भी यह फीचर ऐड किया जाएगा। इसके साथ जिरोधा ने बताया कि वह इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा वॉचलिस्ट टैब प्रोबाइड करने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

जीरो ब्रोकरेज सर्विस को बंद कर सकता है जिरोधा:SEBI के नए सर्कुलर के बाद बोले नितिन कामत- इससे रेवेन्यू स्ट्रीम खत्म हुई

ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के को फाउंडर और CEO नितिन कामत। (फाइल फोटो)

ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के को फाउंडर और CEO नितिन कामत। (फाइल फोटो)

जिरोधा ‘जीरो ब्रोकरेज फ्रेमवर्क’ खत्म कर सकता है, या फ्यूचर्स और ऑप्‍शंस (F&O) की ट्रेडिंग फीस बढ़ा सकता है। जिरोधा के को फाउंडर और CEO नितिन कामत ने ये संकेत दिए हैं। मार्केट रेगुलेटर SEBI के नए सर्कुलर के कारण ऐसा हो सकता है।

नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- सेबी ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। उसमें कहा गया है कि स्टाक एक्सचेंज जैसी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) को 2 अक्टूबर 2024 से लगाए जाने वाले चार्ज को ‘लेबल के अनुसार’ लगाना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

WhatsApp Group Join Now