लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर

लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group



लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट ने यहां दिया जोर का झटका, 2% टूट गए Jubilant FoodWorks के शेयर

Jubilant FoodWorks Share Price: देश की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। भारत समेत कुछ पड़ोसी देशों में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) ब्रांड की मालकिन जुबिलैंट फूडवर्क्स की सब्सिडियरी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गई है जिसका झटका घरेलू मार्केट में जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों पर दिख रहा है। इंट्रा-डे में इसके शेयर BSE पर 2.13 फीसदी फिसलकर 459.10 रुपये तक आ गए थे। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह एक फीसदी से अधिक कमजोर है। फिलहाल BSE पर यह 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 464.35 रुपये के भाव पर है।

WhatsApp Group Join Now

Jubilant FoodWorks की कौन सी कंपनी हुई डीलिस्ट

जुबिलैंट फूडवर्क्स की स्टेप डाउन सब्सिडियरी डीपी यूरेशिया एनवी लंदन स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड थी। अब फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी ने इसकी लिस्टिंग और ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है। यह फैसला 28 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजे (भारतीय समय दोपहर डेढ़ बजे) से प्रभावी हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी 28 फरवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

WhatsApp Group Join Now

शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर पिछले साल 20 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 412.20 रुपये पर थे। इस लेवल से 9 महीने में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर 22 दिसंबर 2023 को 586.35 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से फिलहाल यह करीब 21 फीसदी डाउनसाइड है।

Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

WhatsApp Group Join Now