राजस्थान में कई स्थान पर हुई मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि, जाने कितने दिनों तक रहेगा(आड़म)
राजस्थान मौसम में बदलाव जारी है. राजस्थान में कई स्थान पर हुई मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि हुई है. राज्य में सीजन का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ कल से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है वही कि इलाको में तेज बारिश के साथ जमकर ओलाव्रष्टि भी हुई है….