मध्यप्रदेश मौसम:- इस समय मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम में मानसून सक्रिय हो चुका है जो कि, आप आने वाले 3 दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिसके कारण प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। कई जगहों पर वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से लगभग 72 घंटे के भीतर जोरदार बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
मध्यप्रेश के इन जिलो में भारी बारिश
वही 30 से ज्यादा जिलों में अगले 72 घंटे के भीतर बारिश होने की उम्मीद है। एमपी मौसम विभाग की बात की जाए तो इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि, अब तक झारखंड को पार कर चुका है जिसके बाद इसका सीधा असर मध्यप्रदेश में भी देखा जाने वाला है।
यह भी देखे:- इस नयी तकनीक से अब प्याज को 6 महीने तक खराब होने से बचाए, काफी सस्ती तकनीक हुई तैयार, देखे
मौसम विभाग के अनुसार खंडवा बुरहानपुर बेतूल हरदा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। जहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रतलाम, नर्मदा पुरम, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, भोपाल, विदिशा ,उज्जैन, देवास, अशोकनगर, गुना, रीवा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, डिंडोरी और सागर में भी भारी बारिश की संभावनाएं बताई गई है। इसके साथ अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं इस समय किसान खेती में बुवाई का कार्य कर रहे हैं।
यह भी देखे:- मात्र 50,000 रूपये की इस छोटी सी मशीन से शुरू करे अपना बिजनेस और कमाए बिना मेहनत के 500 रूपए रोज,
इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि, झारखंड में उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है। इसके कारण यहां पर 48 घंटे जोरदार बारिश होने के आसार हैं। वही आने वाले समय में मध्यप्रदेश के ऊपर भी सक्रिय हो जाएगा, जिसकी वजह से आने वाले समय में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार है और गुजरात में भी यह सिस्टम बना हुआ है, जिससे अरब सागर से बीना में आ रही है। इन्हीं सभी को देखते हुए ग्वालियर चंबल संभाग समेत पूरे प्रदेश में मानसून के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।