Gold Price Today: भाव में बड़ा उलटफेर, देश विदेश में सोने का ताजा भाव देखे

सोने का ताजा भाव

Gold Price Today: नई दिल्लीः नमस्कार दोस्तों, आज सोने के बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, आज सोने के दाम (Gold Price) में 79 रुपे की तेजी देखने को मिल रही है. फीसदी में देखा जाये तो आज सोने के भाव में 0.13 % भाव तेजी में है. ताजा भाव आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने के भाव अक्टूबर 2023 के 58,966 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये है.

दिसंबर 2023 में डिलीवरी सोना आज 0.10 फीसदी तेजी के साथ 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज व्वायदा में सोने का उच्चतम भाव 59,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

MCX में चांदी का भाव (Silver Price in Futures Market)

MCX पर दिसंबर 2023 में आज डिलीवरी सिल्वर का रेट 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 75,369 रूपये/किलो पर कारोबार कर रहा है. सितंबर 2023 डिलीवरी चांदी का भाव आज 0.21 फीसदी यानि 151 रूपये की तेजी के साथ 75,218 रूपये प्रति किलो हो गया है.

भारत में आज सोने का ताजा भाव ; Gold price today in India

शहर22 कैरेट 10 ग्राम 24 कैरेट 1
मुंबई54,45059,400
गुरुग्राम54,60059,550
कोलकाता54,45059,400
लखनऊ54,60059,550
बंगलुरु54,45059,400
जयपुर54,60059,550
पटना54,50059,450
भुवनेश्वर54,45059,400
हैदराबाद54,45059,400
सोने का भाव 29 अगस्त 2023

वैश्विक बाजार में gold rate

Comex पर दिसंबर 2023 में आज गोल्ड का भाव 0.23 फीसदी तेजी के साथ 1,951.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. स्पॉट मार्किट में आज सोना 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,923.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव

Comex पर दिसंबर 2023 में आज डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.43 फीसदी तेजी के साथ 24.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है. स्पॉट मार्केट में आज चांदी भाव में 0.36 फीसदी की तेजी चल रही है और भाव 24.32 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबारकर रहा है.

अस्वीकरण:- कृपया यह सूचनाएं सोशल मीडिया द्वारा ली गई है किसी भी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा  पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. हमारी वेबसाइट पर हम मंडियों के ताजा अनाज भाव, मौसम सूचना, अनाजों की तेजी मंदी की रिपोर्ट, किसान योजनाएं, समाचार आदि प्रकार की जानकारी लेकर आते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए