मुंबई4 मिनट पहले
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल भारत में अगले साल मार्च तक 2 लाख डायरेक्ट जॉब देगी। इनमें से 70% जॉब महिलाओं के लिए होंगे। एपल और भारत में उसके सप्लायर्स ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को दिए हैं।
दरअसल, एपल प्रोडक्शन के मामले में चीन पर निर्भरता कम कर भारत पर फोकस करना चाहता है। एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) और पेगाट्रॉन ने भारत में पहले 80,872 लोगों को सीधी नौकरियां दी हुई हैं।
इसके अलावा, टाटा ग्रुप, सैलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक (तमिलनाडु), सनवोडा (उत्तर प्रदेश), एटीएल (हरियाणा) और जेबिल (महाराष्ट्र) जैसे सप्लायर्स ने मिलकर करीब 84,000 डायरेक्ट जॉब पैदा किए हैं।
वेंडर्स और सप्लायर्स ने 2020 से अब तक 1.65 लाख नौकरियां दीं
2020 में स्मार्टफोन PLI(प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम) के बाद से एपल के वेंडर्स-सप्लायर्स ने भारत में 1.65 लाख सीधी नौकरियां पैदा की हैं। एपल भारत में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी लगातार बढ़ा रही है। सरकार का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में हर डायरेक्ट जॉब से तीन एक्सट्रा रोजगार पैदा होते हैं। इसका मतलब है कि एपल इकोसिस्टम से मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख रोजागर पैदा हो सकते हैं।
₹1.20 लाख करोड़ के आईफोन का प्रोडक्शन
- 2023-24 में भारत में आईफोन का प्रोडक्शन 1.20 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इस दौरान 85,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ।
- आर्थिक सर्वे के मुताबिक दुनिया भर में 14% आईफोन का प्रोडक्शन भारत में हो रहा है। जबकि 2022-23 में यह 7% था।
- 2021 में एपल ने पहली बार चीन से बाहर भारत में आईफोन प्रोडक्ट की असेंबलिंग शुरू की थी। तब से भारत में इसका प्रोडक्शन लगातार बढ़ रहा है।
- एपल ने चीन में 25 साल में प्रोडक्शन लाइन और एप डेवलपमेंट से 40 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं।
भारत में 2017 से बन रहे आईफोन
एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।
भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल
एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था।
इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।
ये खबर भी पढ़ें…
एपल का ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट 9 सितंबर को: कंपनी आईफोन 16 सीरीज के 4 स्मार्टफोन्स, एपल वॉच और नई AI फीचर्स लॉन्च कर सकती है
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसका टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम’ है।
एपल इस इवेंट में आईफोन16 सीरीज में चार मॉडल्स- आईफोन16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…