7 दिन पहले
दोस्तो ! खाना खाए बगैर आदमी कितने दिन जिंदा रह सकता है….. पानी पिए बगैर कितने दिन ….सांस लिए बगैर आदमी कितनी देर जिंदा रह सकता है … शायद दो-चार मिनट से ज्यादा नहीं…। और सांसों के लिए पेड़-पौधे कितने जरूरी हैं, यह हम सब जानते हैं। यह कहते हुए सुपर स्टार आमिर खान दैनिक भास्कर समूह के ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ अभियान से जुड़ गए।
दो अगस्त से शुरू हो चुके इस अभियान का जिक्र करते हुए आमिर कहते हैं- “हमें अंदाज हो जाना चाहिए कि सांस और साफ हवा जिंदगी के लिए कितनी जरूरी हैं। आज 20 अगस्त को दैनिक भास्कर अखबार के साथ घर-घर बीज पहुंचाए गए हैं, जिनसे आप पौधे तैयार कर सकते हैं।”
बकौल आमिर, यही पौधे भविष्य में हमारे बच्चों को साफ हवा देंगे। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियां खुली हवा में सांस ले सकें, उसके लिए हममें से हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए।
पौधा लगाने वाले हर पाठक को आमिर भेजेंगे खास वीडियो संदेश
आमिर खान ने वादा किया कि दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ अभियान से जुड़कर पौधे लगाने वाले हर पाठक को वे अपना एक पर्सनल वीडियो संदेश भेजेंगे। पौधा लगाते हुए अपना फोटो भेजने वाले सभी पाठकों को आमिर का पर्सनलाइज्ड संदेश मिलेगा। जरूरी सिर्फ ये है कि आप एक पौधा जरूर लगाएं।
दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ अभियान से आज ही जुड़ें बीज या पौधे लगाते हुए अपनी फोटो नीचे👇दिए गए लिंक पर भेजें और पाएं आमिर खान से अपने नाम का पर्सनल थैंक्यू वीडियो मैसेज।
Link – https://bit.ly/3WSR6GT
निवेदन: आप यह मैसेज अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी इस अभियान से जुड़ सकें।
अभियान के बारे में आमिर का संदेश QR कोड स्कैन करके सुनें
‘एक पेड़ एक, जिंदगी’ अभियान को लेकर आमिर खान ने भास्कर के सभी पाठकों के लिए एक संदेश भेजा है। आप यह QR कोड स्कैन कर इसे सुन सकते हैं।