नवम्बर के पहले सप्ताह राज्य का मौसम काफी बदलाव में नजर आ रहा है. नवम्बर महीने के पहले सप्ताह में मौसम बदलने के आसार है. राजस्थान राज्य में तापमान में काफी बढ़ोतरी होने की सम्भावना जताई जा रही है. IMD की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में तापमान दिन में ज्यादा रहने की सम्भावना है.
रात में तापमान में ज्यादा गिरावट नही आयेगी. हालही में मौसम शुष्क बना हुआ है. बारिस का दौर शुरू होने के कारण कई जगह तापमान में गिरावट भी आ सकती है. प्रदेश में कई जिलों में 15 डिग्री से भी नीचा जा सकता है. इस सप्ताह में मौसम में ज्यादा तापमान गिरने की संभावना कम जताई जा रही है.
नवम्बर के पहले सप्ताह मौसम का हाल
नवम्बर के पहले सप्ताह (first week of november) में राज्य में मौसम में कई जिलों में बारिश की संभावना बन सकती है. तापमान कई जगह शुष्क इलाकों में कम गिरने की संभावना है. शुष्क इलाकों में तापमान दिन में भी ज्यादा रहेगा. रात को भी ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जैसलमेर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
ज्यादातर इस सप्ताह में मौसम शुष्क नजर आएगा. बादलवाही इस सप्ताह में चलती रहेगी. गर्मी का एहसास भी बरकरा रहेगा. रात को पारा गिर सकता है. सुबह में भी सर्दी का एहसास होगा. देर रात को भी सर्दी का दौर जारी रह सकता है.
किसान साथियों, हम अपनी वेबसाइट mandinews.org पर मौसम की ताजा जानकारी, किसान योजना, फसलों के ताजा भाव, फसल बीमा योजना, Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है एवं अन्य सरकारी योजनाओं की सूचना समय-समय पर देते रहते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए.
यह भी देखे:- मौसम का ताजा हाल : ठंड और बारिश का इन 06 जिलों में होगा तांडव, जाने मौसम का ताजा अपडेट
Amazon दिवाली Sale पर 6,500 रुपये वाली स्मार्टवॉच खरीदें मात्र 999 में, देखे जारी है सुपर डील
राजस्थान में कुछ देर में अचानक बदलेगा मौसम, जाने ताजा मौसम अपडेट
Disclaimer:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद