फ्री स्मार्ट फोन योजना के तहत महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं जिनमे अभी तक बहुत सी महिलाओं को फ्री स्माटफोन नहीं मिला है. क्या आचार संहिता से पहले-पहले सभी महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा सकेगा? इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. फ्री स्मार्टफोन योजना के बारे में पूरी रिपोर्ट जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे. पूरी पोस्ट पढे.
अभी तक बहुत सी महिलाओं को नहीं मिले स्मार्टफोन
फ्री स्मार्ट फोन योजना (free smart phone scheme) के तहत जो स्मार्टफोन महिलाओं को वितरित किए जा रहे हैं उनमें कुल चूरू जिले के 29000 महिलाओं को अभी तक स्मार्टफोन नहीं मिले है. एक सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है. क्या आचार संहिता से पहले पहले फ्री स्मार्टफोन योजना के फोन वितरित किए जा सकेंगे?
चुरू जिले में अभी तक 29000 महिलाओं को भी सम्राट फोन नहीं मिल पाया है और जिले में इस योजना के तहत 90271 महिलाओं व छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित चयन किया गया है. अभी तक 61346 फोन ही वितरित किए गए हैं यानी 68% वितरण कार्य पूरा हुआ है.
चुरू जिले में फ्री स्मार्टफोन वितरण
- चुरू का 13105 फोनों का टारगेट है जहां पर अभी 12212 फोन ही वितरित किए गए हैं.
- राजगढ़ तहसील में 16911 फोन वितरित किए जाने हैं जहां अभी तक 13445 स्मार्टफोन ही वितरित किए गए हैं.
- सरदारशहर तहसील में 15609 फोन वितरित किए जाने हैं जहां अभी तक 9358 फोन वितरित किए गए हैं.
- रतनगढ़ तहसील में 13694 फोन वितरित किए जाने हैं जहां पर 8131 फोन वितरित किए गए हैं.
- तारानगर तहसील में 10700 फोन वितरित किए जाने है, जहां 720069 फोन बांटे गए है.
- बिंदासर तहसील में 7933 फोन वितरित किए जाने है, जहां पर 4817 फोन वितरित किया जा सके है.
- सुजानगढ़ तहसील में 12368 फोन वितरित किए जाने है, जहां पर केवल 6114 फोन ही वितरित हो पाए हैं.
इस प्रकार से सम्राट फोन योजना के तहत काफी महिलाएं अभी तक वंचित है. 10 अगस्त से यह योजना शुरू की गई थी एवं अभी तक बहुत सी महिलाएं स्मार्टफोन से वंचित है.
यह भी देखे :- किसानों को बंपर तोहफा, गुलाबी सुंडी और सूखे से प्रभावित फसलों की होगी गिरदावरी, मिलेगा मुआवजा
नरमा कपास तेजी मंदी : क्या भाव में है, और तेजी की गुंजाइश? ताजा रिपोर्ट
गेहूं भाव तेजी मंदी : कमज़ोर सप्लाई और अच्छी डिमांड से भावो में अच्छा सुधार होने की आशंका
KCC माफ़ी लिस्ट जारी, कर्ज नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्द करे अप्लाई…
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद