कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में होगा उल्टफेर एवं मौसम अगले 03 दिन तक खराब रहने की संभावना है. राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा. आसमान बादलों से ढका रहने की संभावना है. 19 तारीख के आसपास हल्का पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित कर सकता है.
राजस्थान के कुछ जिले भी ऐसे प्रभावित हो सकते हैं. इसी कारण से आगे तीन-चार दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम की सभी प्रकार की जानकारी हमारी वेबसाइट पर अपडेट की जाती है. मौसम की ताजा जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे.
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से अगले 03-04 दिन तक खराब रहेगा राज्य में मौसम
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में होगा उल्टफेर एवं राजस्थान में मौसम में न्यूनतम तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा. आसमान बादलों से ढका रहेगा. सूरज बादलों के साथ आंख-मिचोली करते हुए नजर आएगा. राजधानी जयपुर में आज सुबह बादल छाए हुए हैं. कभी धूप बादलों से बाहर निकलती है तो, कभी बादल फिर सूर्य के आगे आकर अंधेरे जैसा वातावरण बना देते हैं.
सुबह की ठंड का अनुभव होता है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के भी कुछ जिले भी इसे प्रभावित होते नजर आएंगे. जयपुर मौसम के अंदर के पूर्व अनुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
IMD रिपोर्ट के अनुसार ठंडी हवाओं के साथ सुबह एवं शाम को सर्दी का अनुभव ज्यादा होने की संभावना है. तापमान में भी इन दिनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है एवं कई जगह बारिश भी हो सकती है.
यह भी देखे:- ग्वार भाव थोड़ा खिसका, भाव में तेजी का आवागमन, भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट
कोहरे और ठंडी हवाओं से बड़ी सर्दी, नजर आये सर्दी के तीखे तेवर, जाने आज के मौसम की ताजा जानकारी
खैनी और बीड़ी पीने वालों ने लिया इस सरकारी योजना का जमकर लाभ, चौंका देंगे ICMR के आंकड़े
बगाल की खाड़ी से बना चक्रवात मिधिली, जाने राजस्थान में कब करेगा तांडव
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद