जिप्सम खाद : किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर खाद और उर्वरक की आवश्यकता होती है। इसे हम आपको आज जिप्सम खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग आप अपने रबी की फसलों के लिए आसानी से ग्रोथ कर सकते हैं और अच्छी खासी पैदावार भी प्राप्त कर सकते हैं। आज आपको जिप्सम खाद के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
जिप्सम खाद gypsum fertilizer क्या है?
यह खाद सल्फर और कैल्सियम का मिक्स रूप होती है। इसके अंदर जाता दास में 18।5% सल्फर और 23% कैल्शियम मिलाया जाता है। फसलों में पोषक तत्वों में चौथा सबसे बड़ा पोषक तत्व सल्फर को माना गया है जो हमें काफी सस्ते दामों में मिल जाता है। रासायनिक करो कि ज्यादा प्रयोग करने के बाद भूमि निष्क्रिय हो जाती है ऐसे में इस खाद का उपयोग करना फायदेमंद साबित हुआ है।
जिप्सम खाद के फायदे
जिप्सम खाद को डालने से आपको कहीं तरह से फायदे मिलते हैं जो कि इस प्रकार है,
- जिप्सम खाद से मृदा में पोषक तत्वों की उपलब्धता में सक्रियता आ जाती है।
- इससे कैल्शियम और सल्फर की आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है।
- यह खाद फसल संरक्षण में भी भारी सहायक होता है।
- दलहनी-तिलहनी और विशेष गन्ध फसलों में जिप्सम काफी फायदेमंद है।
- यह भूमि में वायु का आवागमन सुगम बनाता है, फसलों की जड़े काफी स्वस्थ रहती है ।
- उर्वरक का यह रूप मिट्टी को कठोर परत बनने को रोकता है
- इसके साथ ही यह मृदा में जल प्रवेश को बढ़ाता है।
- फसले पीली पड़ना, पत्तियों के किनारे सफेद होना, पौधों का सुकुड़ना, आदि समस्या जिप्सम डालने से पूरी की जा सकती है।
कितनी मात्र में उपयोग करे?
जिप्सम खाद का उपयोग प्रति एकड़ सामान्य रूप से 100 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग किया जाता है। यदि लक्षण कम या ज्यादा है तो इसमें 50 किलोग्राम ऊपर नीचे और मात्रा जोड़ सकते है, या घटा सकते है।इसके लिए मर्दा का परिक्षण करना आवश्यक होता है।
यह भी देखे:- घर बैठे फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार लगावा रही फ्री में सोलर पेनल, इस योजना में यहा से करे आवेदन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सरकार बेरोजगार युवाओ को प्रदान कर रही 8000 रू महिना, ऐसे करे आवेदन
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद