Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयरों में आज 29 फरवरी को 4 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। यह स्टॉक आज 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 310.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (Nifty Next 50) में स्टॉक के शामिल होने की खबर के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला है। इंडेक्स पर एडजस्टमेंट 28 मार्च को होगा। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.97 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 348 रुपये और 52-वीक लो 204.65 रुपये है।
इन कंपनियों को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में किया गया शामिल
जियो फाइनेंशियल के अलावा, चार अन्य कंपनियों REC, PFC, IRFC और Adani Power को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किए जाने की खबर है। NSE ने यह भी कहा है कि अदाणी विल्मर, मुथूट फाइनेंस, PI इंडस्ट्रीज, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ एंड हाइजीन केयर निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर निकल जाएंगे।
जनवरी 2024 में Jio फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर (SEBI) के साथ दस्तावेज दाखिल किया है। अपनी दिसंबर तिमाही की आय में जियो फाइनेंशियल ने 293 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 269 करोड़ रुपये की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की। इसकी कुल ब्याज आय 414 करोड़ रुपये और कुल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपये है।
1 महीने में 23 परसेंट चढ़ा Jio Financial का स्टॉक
23 फरवरी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया था। इसका 52-वीक हाई 348 रुपये और 52-वीक लो 204.65 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 26 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 32 फीसदी चढ़ चुके हैं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)