मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना : 2 दुधारू पशुओ पर सरकार की और से 80 हजार का मुआवजा

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना : सरकार द्वारा किसानो की आर्थिक उद्देश्य के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही है, जैसे कृषि यंत्र योजना, फ्री बीज योजना, फसल बीमा योजना. किसान खेती के साथ साथ साथ पशुपालन भी करता है, जिसमे कई बार बीमारी आदि के चलते आर्थिक हानियो का सामना करना पड़ता है.

पशुपालको को पशुपालन बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना संचालित की जा रही है, जिसमे किसान अपने दो दुधारू पशुओ का बिमा फ्री में करवा सकता है. इस योजना के तहत पशु की अकारण मौत हो जाने पर सरकार की तरफ से 80 हजार की मुआवजा राशी किसान सहायतार्थ प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना

कामधेनु पशु बीमा योजना में किसान अपनी नजदीक ग्रांम पंचायत या ई मित्र पर फ्री में अपने 2 दुधारू पशुओ का बिमा करवा सकता है, किसी कारणवंश ल्म्पी जैसी गम्भीर बीमारी से पशु की मौत हो जाने पर किसान को दो पशुओं पर 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना
मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना

इस योजना में किसी प्रकार की प्रीमियम राशी जमा नहीं करानी पडती, यह घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने 2023 के अंतिम बजट में पेश की. योजना का लाभ केवल राजस्थान के किसानो को दिया जा रहा है.

पशुपालकों को 175 करोड़ की मुआवजा राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ने कुछ दिन पहले ही ल्म्पी से मरे गए दुधारू पशुओ के लिए 175 करोड़ की मुआवजा राशि किसानो के खातो में भेज दी है. मुआवजा राशी का वितरण अधिकतम 2 पशुओ पर 80 और 1 पशु पर 40 हजार रूपये दिया गया है.

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1 किसान परिवार 2 दुहारू पशुओ का बिमा करवा सकता है. राशी का उद्देश्य किसान किसी परेशानी का सामना करते हुए नया पशु ला सके इस उद्देश्य से दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के अनुसार इसमें प्रदेश के पशुपालक किसानो को राहत मिलेगी.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में मुआवजे का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों के आवश्यकता होती है, जिसमे जरूरी दतावेज निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

नोट:- राशी का वितरण जनाधार मुखिया के खाते में दिया जाता है, इसलिए अपने जनाधार में खाते की जाँच अवश्य कर ले, अपने बैंक खाते में राशी आने से पहले बैंक में सम्पर्क करके चालू या बंद का स्टेट्स जान ले. आजकल बैंको में लगातार 3 या 6 महीनों में लेनदेन ना होने से खाते को बंद कर दिया जाता है.

मुख्यमंत्री पशु बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आप अपनी ग्रामपंचायत में सम्पर्क करके योजना का लाभ ले सकते है, वर्तमान में राजस्थान सरकार की तरफ से महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, आप अपने दस्तावेज जमा कराके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इन कैपो का आयोजन 30 जून तक किया जायेगा.

ज्यादा जानकारी के लिए अपनी ग्राम पंचायत भवन या अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में सम्पर्क करके योजना का लाभ ले. धन्यवाद

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव