राजस्थान में कई स्थान पर हुई मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि, जाने कितने दिनों तक रहेगा(आड़म)

राजस्थान में कई स्थान पर हुई मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि, जाने कितने दिनों तक रहेगा(आड़म)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

राजस्थान मौसम में बदलाव जारी है. राजस्थान में कई स्थान पर हुई मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि हुई है. राज्य में सीजन का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ कल से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है वही कि इलाको में तेज बारिश के साथ जमकर ओलाव्रष्टि भी हुई है. राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट अभी भी जारी है. रात करीब 2:00 बजे से राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर में कई जगह बारिश हुई है और बहुत सी जगह ओले भी ज्यादा मात्रा में गिरे है जिससे किसानो कि फसलो में बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है. बहुत सी जगह अभी भी छिटपुट बारिश शुरू है.

राज्य में बारिश और ओलाव्रष्टि होने से सर्दी में और बढ़ोतरी हुई है. शीतलहर चलने से भी सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अभी भी राज्य के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. राजस्थान के बूंदी, कोटा, बारा, बीकानेर, झालावाड़ और नागौर में कोहरे का अलर्ट जारी है. पढ़े पूरी सुचना.

WhatsApp Group Join Now

राज्य में मावठ और भयंकर ओलाव्रष्टि Maavath and severe hailstorm

अभी भी राज्य में बारिश का दौर चालू है. राज्य के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. राज्य के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. बहुत सी जगह बारिश की बूंदे अभी भी गिर रही है. इससे किसानो कि रबी फसलो में हो रही मावठ के कारण फसलो में इसका बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा और जिन स्थानों में ओले ज्यादा गिरे है वहा, किसान साथियों कि फसलो में बहुत ही ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर भी राज्य के और भी कई जिलों में देखने को मिलेगा.

दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा. इस राज्य के इन इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. कई स्थानों पर हल्की तो कई स्थानों पर मध्यम तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. बारिश होने के साथ-साथ इन इलाको में ओलाव्रष्टि भी हो सकती है. बहुत सी जगह अभी भी छिटपुट बारिश शुरू है. कई स्थानों में कल भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने और ज्यादा मात्रा में ओले गिरने से सर्दी में और बढ़ोतरी हुई है. शीतलहर चलने से भी सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

राजस्थान में आज का मौसम Today’s weather in Rajasthan

राजस्थान राज्य में आज बहुत से जगह हल्की बूंदाबांदी शुरू है एवं कई जगह छुटपुट बारिश देखने को मिली है. राज्य में आज कई जिलो में मध्यम तेज बारिश भी हो सकती है और बर्फबारी snowfall भी हो सकती है. राज्य के 10 जिलों में अभी भी बारिश का अलर्ट rain alert जारी है और ओले भी गिर सकते है. इन 10 जिलों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भरतपुर, अलवर, दोसा, धौलपुर और करौली जिले शामिल है. वहीं बूंदी, कोटा, बारा, बीकानेर, झालावाड़ और नागौर में कोहरे का अलर्ट जारी है और बादलो के घेराव को देखते हुए बारिश होने कि सम्भावना भी ज्यादा लग रही है.

WhatsApp Group Join Now

राज्य में रवि फसलों में इस बार इसका बहुत ही फायदा किसानों को मिलेगा. कई जगह ज्यादा बारिश होने से किसानों को पानी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बारिश के सीजन को देखकर किसानों के चेहरे खिले हुए है. वही दूसरी तरफ जिन इलाको में ओले ज्यादा गिरे है वहा, किसान साथियों कि फसलो में बहुत ही ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा. किसान रबी फसलो Rabi crops में हो रही मावठ को देखकर खुश नजर आ रहे है.

उपरोक्त जानकारिया ऑनलाईन मिडिया स्त्रोतों और अन्य ऑनलाईन प्रकिया द्वारा लि जाती है. किसी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेवार नही होगा.

WhatsApp Group Join Now