मौसम की मार से मूंग फसल का उत्पादन हुआ आधा, आवक घटने से भाव में आया अचानक उछाल

मौसम की मार से मूंग फसल का उत्पादन हुआ आधा, आवक घटने से भाव में आया अचानक उछाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

मौसम की मार से इस बार मूंग की फसल पर उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में आधा ही रह गया जिसके कारण मंडियों में जहां पिछले साल 2000 क्विंटल मूंग रोजाना पहुंचते थे, वहां 500 से 1000 क्विंटल प्रतिदिन में ही रह गए. कारोबार भी पिछले वर्ष 100 करोड़ से ज्यादा हुआ और इस बार 50 करोड़ के लमसम हुआ है. इससे मूंग के भाव पर भी असर देखने को मिला है

भाव में गत वर्ष की तुलना में उछाल ज्यादा देखने को मिला है. पिछले साल जहां मूंग का भाव 6500 रूपये प्रति किवंटल के आसपास था जो इस बार कई मंडियों में तो 10000 रूपये प्रति किवंटल से भी ज्यादा पहुंच गया.

WhatsApp Group Join Now

मंडियों में मूंग की आवक

मंडियों में इस बार मूंग की आवक बहुत ही कम देखने को मिली है. जहा गत वर्ष मूंग की आवक रोजाना आज मंडियों में 2000 किवंटल होती थी वह इस बार 1000 क्विंटल से भी कम रह गई. उत्पादन पर भी असर होने के कारण मूंग की मंडियों में आवक भी कम देखने को मिली है.

मूंग की गुणवत्ता भी पिछले वर्ष की तुलना में हल्की देखी गई है क्योंकि बिप्रजोय तूफान के कारण मूंग की फसल खराब सी हो गई, ऊपर से मानसून भी लेट आने की वजह से फसली जलकर नष्ट हो गई. बारिश की कमी के कारण मूंग के उत्पादन पर भी असर हुआ एवं मूंग का उत्पादन आधे से भी कम रह गया जिसके कारण मंडी में मूंग की आज बहुत ही कम देखने को मिली है.

मूंग भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट

मूंग भाव की तेजी-मंदी रिपोर्ट के अनुसार इस बार मूंग का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में आधे से भी कम हुआ है. मौसम की मार एवं बारिश की कमी के कारण मूंग का उत्पादन बहुत ही कम हुआ, जिसके कारण इस बार कारोबार कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिला.

WhatsApp Group Join Now

जहां पिछले वर्ष कारोबार 90 से 100 करोड़ के आस-पास अकेली जोधपुर मंडी में हुआ था वही, अब सिमट कर 50 से 60 करोड़ पर ही रह गया. आवक कम होने से भाव में बढ़ोतरी कम देखी गई है. आजकल मूंग के भाव स्थिर से बने हुए हैं. मूंग के भाव पिछले दिनों मेड़ता मंडी में तो 10000 रूपये प्रति किवंटल से भी ऊपर पहुंच गए थे लेकिन अब भाव में कोई भी गतिविधि नजर नहीं आ रही है एवं भाव स्थिर से नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर :- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now