नमस्कार किसान साथियों, सरसों के भाव भविष्य 2023 के बारे में जानने की पूरी कोशिश करेगे. आखिर भाव में मंदी का कारण क्या है. इसके बारे में खुलकर चर्चा करेगे. Sarso ki teji mandi report 2023 तेल का भी भाव निचा चल रहा है. इसके बारे में भी बात करेगे. आखिर कब तक सुधार हो सकता है पूरी जानकारी पाने के लिये पूरी पोस्ट को पढ़े.
आखिर क्यों चल रही है सरसों भाव में मंदी: mustard bhav fature 2023
सरसों के भाव में निरंतर मंदी का दौर चल रहा है सरसों का भाव पिछले साल की तुलना बहुत ही कम चल रहा है. आजकल सरसों का भाव 4600 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 5500 रूपये प्रति किवंटल तक चल रहा है जो की पिछले साल की तुलना बहुत ही कम है. इसका मुख्य कारण सरसों की मांग में कमी है. पिछले साल की तुलना इस साल सरसों की मांग बहुत ही कम है जिसके चलते भावो में भी कमी नजर आ रही है.
सरसों भावो में उतार-चढ़ाव आने का मुख्य कारण विदेशी निर्यात और फसलो के उत्पादन पर निर्भर करता है. अनाजो का विदेसी निर्यात बढने के कारण अनाजो के भावो में भी बढ़ोतरी होती है. कई बार उत्पादन कम होने से विदेशी मांग पूरी नही हो पाती है जिसके कारण डील नही हो पाती है और वो दिल करने वाला देश किसी दुसरे देश से अपनी डील कर लेता है. इसलिए अपने यहा भाव स्थिर ही रह जाता है.
सरसों भाव में कब तक आयेगी तेजी
फ़िलहाल सरसों भाव में तेजी के बारे में हम मांग के बढ़ने पर ही तेजी की भाव में गुजाइश कर सकते है. अगर सरसों की मांग में बढ़ोतरी होती है तो भावो में भी तेजी की उम्मीद बन सकती है और भावो में सुधार हो सकता है. अगर मांग में बढ़ोतरी नही होती है तो हम भाव में तेजी की उम्मीद नही कर सकते है
Disclaimer:- किसान साथियों, व्यापर स्वविवेक से करे. व्यापर में हुई लाभ-हानि के लिये हमारा पोर्टल जिम्मेवार नही होगा. आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव