बढती ठंड के कारण राजस्थान में लगातार तापमान में गिरवाट देखने को मिल रही है. इसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल कुछ क्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके साथ आने वाले समय में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राजस्थान के ज्यादा तर जिलों में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ़ रहेगा. पाकिस्तान से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ चुरू में हल्की बारिश होने की संभावना है. आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है.
यह भी पढ़ें
महिलाओं को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष मिलेगे, 500 रूपये में मिलेंगे गैस सिलेंडर, 1.04 करोड़ परिवारों को फायदा…
विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट संभव
मौसम विज्ञानियों की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी बढ़ने से गर्मी के तेवर नरम पड़ने शुरू हो जायगा. हालांकि, उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने पर ही राज्य में सर्दी की गंभीरता बढ़ने की संभावना है। अगले माह के प्रथम सप्ताह से प्रदेश में संभावित विंड पैटर्न में बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.