मौसम अपडेट : उत्तरी सर्द हवाए चलने से सुबह, शाम और दिन में भी ठिठुरन, जाने कब मिलेगी राहत?

मौसम अपडेट कोल्ड वेव के अनुसार उत्तरी सर्द हवाए चलने से मौसम में काफी ठंड का माहौल नजर आ रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है और रात को पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के 10 से ऊपर शहरों में तापमान में बीती रात 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. उत्तरी सर्द हवाए चलने से दिन में भी काफी सर्दी का एहसास होता है एवं तेज हवाएं चलने के कारण काफी ठंड का माहौल बना हुआ है.

राज्य के उदयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, झुंझुनू और चूरू में भी ठंड का बहुत ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. रेवासा झील क्षेत्र के रेत के टीलों पर बर्फ जमीन नजर आ रही है. रेवासा झील क्षेत्र में रेत के टीलों पर कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. जाने कब मिलेगी शीतलहरों से राहत?

कितने दिन पड़ेगी शीतलहरों की सर्दी ( कोल्ड वेव )

मौसम विभाग के अनुसार अब सुबह-शाम एवं दिन में धूप के होते हुए भी शीतलहरों के कारण काफी सर्दी पड़ रही है. तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. रात को पारा 5 डिग्री तक नीचे आ जाता है. राज्य के 10 से ऊपर शहरों में रात को तापमान काफी नीचे गिरावट में दर्ज किया जा रहा है. राजस्थान के उदयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, कोटा एवं अजमेर में काफी ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है.

यह भी देखे :- ऑयल ड्रिलिंग सेक्टर में अगर फिर से ग्वार का इस्तेमाल होना शुरू होता है तो, भाव में आ सकता है उछाल

रेवासा झील क्षेत्र में रेत के टीलों पर बर्फ जमने से कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राजस्थान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना है एवं शीत लहरों के ऐसे ही चलने की संभावना है.

बढ़ती सर्दी के कारण छोटी फसलों में भी नुकसान देखने को मिल रहा है. दिन में धूप और रात को ठंड पड़ने के कारण फसलों में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार चार-पांच दिनों तक ऐसे ही सर्द हवाए चलने की संभावना है.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद