नई दिल्ली5 दिन पहले
कल की बड़ी खबर ई-मेंडेट फ्रेमवर्क से जुड़ी रही। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में शामिल कर लिया है। इसके तहत इन दोनों पेमेंट इंट्रूमेंट्स में अमाउंट तय लिमिट से कम होते ही कस्टमर के खाते से पैसे निकलकर इसमें जुड़ जाएंगे। इसके लिए यूजर को बार-बार पैसा खुद नहीं डालना होगा।
वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी अपने फैमिली ऑफिस के लिए CEO और ऑडिटर्स नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं। ये ऑडिटर्स टॉप ग्लोबल फर्म्स से नियुक्त किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नियुक्तियों के पीछे का मकसद कारोबार में पारदर्शिता लाना है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. RBI ने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को अपडेट किया : फास्टैग और ई-वॉलेट से पेमेंट आसान हुआ, पैसे कम होने पर अकाउंट से ऑटोमैटिक डेबिट होगा अमाउंट
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार (22 अगस्त) को फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में शामिल कर लिया है। इसके तहत इन दोनों पेमेंट इंट्रूमेंट्स में अमाउंट तय लिमिट से कम होते ही कस्टमर के खाते से पैसे निकलकर इसमें जुड़ जाएंगे। इसके लिए यूजर को बार-बार पैसा खुद नहीं डालना होगा।
RBI ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि फास्टैग और NCMC के तहत पेमेंट की कोई तय समय सीमा नहीं होती। कभी भी पेमेंट करने की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में बिना किसी निश्चित तय समय सीमा के पैसे खाते से क्रेडिट हो जाएंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. गौतम अडाणी फैमिली ऑफिस के लिए बाहर से लाएंगे CEO : कारोबार में पारदर्शिता लाने के लिए ग्लोबल लेवल के ऑडिटर्स भी नियुक्त करेंगे
उद्योगपति गौतम अडाणी अपने फैमिली ऑफिस के लिए CEO और ऑडिटर्स नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं। ये ऑडिटर्स टॉप ग्लोबल फर्म्स से नियुक्त किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नियुक्तियों के पीछे का मकसद कारोबार में पारदर्शिता लाना है।
अडाणी ग्रुप के फाउंडर्स फैमिली ऑफिस के खातों की ऑडिट करने के लिए 2 से 6 बड़े अकाउंटिंग फर्मों से बात कर रहे हैं। अडाणी फैमिली के दो वेल्थ ऑफिस अब तक अनौपचारिक तौर पर ग्रुप की फर्मों के CFOs की मदद से ही चल रहे थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. जोमैटो की इंटरसिटी सर्विस ‘लीजेंड्स’ बंद : एक शहर से दूसरे में फूड डिलिवरी के लिए 2 साल पहले शुरू हुई थी सर्विस
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने इंटरसिटी सर्विस लिंजेंड्स को बंद कर दिया है। कंपनी के मालिक और CEO दीपिंदर गोयल ने गुरुवार (22 अगस्त) अपने X अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।
दिपिंदर ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘जोमैटे लीजेंड्स पर अपडेट- दो साल की कोशिशों के बाद, प्रोडक्ट मार्केट में फिट होने में सफल नहीं होने पर हमने तत्काल प्रभाव से इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सोने-चांदी के दामों में गिरावट : सोना 71,717 रुपए पर आया, चांदी 130 रुपए गिरकर 84,783 रुपए प्रति किलो हुई
सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार (22 अगस्त) को मामूली गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 2 रुपए गिरकर 71,717 रुपए पर आ गया है। बुधवार को इसके दाम 71,719 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं चांदी 130 रुपए गिरकर 84,783 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी 84,913 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी इरेडा, शेयर 8% चढ़ा : 6 महीने में दोगुना किया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फाइनेंसिंग से जुड़ी है कंपनी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज लगभग 10% की तेजी है। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट इश्यू या किसी अन्य माध्यम से 4,500 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाएगी। इस खबर के बाद शेयरों में ये तेजी आई है।
IREDA ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए गुरुवार, 29 अगस्त को एक बोर्ड मीटिंग की जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर IREDA के शेयर 10% से ज्यादा चढ़कर 265.70 रुपए पर पहुंचा था। हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद शेयर 8.37% की तेजी के साथ 258.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी : मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए MoU साइन किया, 250+ लोगों को जॉब मिलेगी
फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने विल्लुपुरम जिले में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (समझौते) पर साइन किया है।
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने कहा- डाबर के इस 400 करोड़ के निवेश से 250 से ज्यादा जॉब पैदा होंगी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आसपास के डेल्टा क्षेत्र के किसानों के लिए इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोसेज होने वाले कृषि उत्पाद को बेचने का नया अवसर खुलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹73,700 से शुरू : स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और वॉइस कमांड्स जैसे फीचर, होंडा एक्टिवा से मुकाबला
टीवीएस मोटर्स ने गुरुवार (22 अगस्त) को भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नए जुपिटर को न्यू जनरेशन इंजन, नए डिजाइन और पहले से ज्यादा फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर शामिल हैं।
स्कूटर 4 वैरिएंट और 6 नए कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए रखी गई है। अन्य वैरिएंट्स की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई हैं। TVS ने जुपिटर 110 स्कूटर को 11 साल पहले लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने पहली बार इतने अपडेट किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
8. ऑडी Q8 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.17 करोड़ : SUV में 6 एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
ऑडी (Audi) इंडिया ने गुरुवार (22 अगस्त) को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी Q8 का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। ऑडी ने पिछले साल सितंबर में Q8 के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया है।
Q8 की कीमत 1.17 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। नई Q8 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक SUV को ऑनलाइन और मायऑडी कनेक्ट ऐप से 5 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं। ऑडी Q8 का मुकाबला BMW X7 और मर्सिडीज बेंज GLS जैसी लग्जरी कारों से है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
छोटे निवेशकों के लिए माइक्रो SIP बेहतर विकल्प : हर महीने ₹100 रुपए का निवेश 10 साल में ₹23 हजार हो सकता है, KYC की जरूरत नहीं
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन एक बार में ज्यादा अमाउंट जमा नहीं कर सकते तो, आपके लिए ‘माइक्रो SIP’ (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
इसके जरिए आप 100 रुपए महीने के मिनिमम निवेश से भी लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। देश के अधिकतर फंड हाउस कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू करने का प्लान देते हैं। लेकिन कुछ फंड हाउसेस 100 रुपए से भी निवेश की अनुमति देते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…