Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून ट्रफ मजबूत होने से 5 जिलो में बारिश की प्रबल सम्भावना बढ़ गयी है. आज प्रदेश में मानसून की गतिविधिया अच्छी नजर आई, और जोधपुर, पाली, कोटा और उदयपुर में आज अच्छी बारिश हुई. मौसम सुचना केंद्र के अनुसार राजस्थान के 9 जिलो में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश के आसार है.
राजस्थान में मानसून अगले 5 दिनों तक एक्टिव रहेगा इसके बाद मानसून कमजोर हो जायेगा, आज पूर्वी हवाओ से बादलो का डेरा जमा हुआ हुआ है. तापमान में भी आज पुरे प्रदेश में गिरावट देखने को मिली. राजस्थान में आज भी बारिश के आसार है। पूर्वी राजस्थान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। तेज ठंडी हवाएं चल रही है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। बारिश होने की पूरी संभावना है।
राजस्थान में एक्टिव हुए वेदर सिस्टम
एक्टिव हुए वेदर सिस्टम के कारण आज राजस्थान में भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली, किसानो के चेहरे पर मुस्कराहट एक बार लौट आई है। अच्छी बारिश के कारण उदयपुर में सेई (पाली) बांध का पानी छोड़ा गया.
अगले 24 घंटे में बारिश
बीते कल में राजस्थान के भरतपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, और करौली जिले में बारिश की गतिविधिया देखने को मिली है. अब अगले 24 घंटे में मौसम सुचना केंद्र जयपुर ने राजस्थान के भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, पाली, हनुमानगढ़, जोधपुर और कोटा में बारिश की आशंका जताई है.
कल का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम सुचना केन्द्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम जी के अनुसार राजस्थान में कल बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी, हालाँकि 13-14 सितंबर तक मानसून में ज्यादा मजबूती नही है, लेकिन ट्रफ लाइन के आंकड़ो को देखते हुए मानसून में 13-14 सितंबर के बाद पुन मजबूती देखि जा सकती है.
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव