Rajsthan मौसम अपडेट में काफी बदलाव देखने को मिला है. बादल आसमान पर पूरी तरह से घेरा डाले हुए हैं और ठंडक भी आज लोगों को सताने लगी है. तापमान भी बहुत ही डाउन दर्ज किया गया है. बादलो की वजह से तापमान में भी गिरावट नजर आ रही है. देखें आज अपने शहर का मौसम का हाल एवं पूरी जानकारी.
Rajsthan मौसम अपडेट : आज का ताजा मौसम
Rajsthan मौसम अपडेट के अनुसार राज्य में बादल आसमान पर घेरा डाले हुए हैं. लगभग प्रदेश के सभी जिलों में ठंडक का माहौल बना हुआ है. सूरज भी छुपम-छुपाई कर रहा है. कभी सूरज दिखाई देता है तो कभी बादल सूरज के आगे आ जाते हैं जिसके कारण सूर्य पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है.
प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य के कई जिलों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है एवं तापमान काफी निचा देखने को मिल रहा है. नवंबर महीने के पहले सप्ताह से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. रवि की बुवाई का सीजन जारी है एवं मौसम को लेकर किसानों को चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी देखे:- ग्वार भाव में तेजी मंदी 2023 की बड़ी वजह, क्या फिर से ग्वार भाव भरेगा तेजी की उड़ान? जाने पूरी रिपोर्ट
सरसों के भाव में मंदी के आसार कम, तेजी की आशा ज्यादा, पिछले 3-4 दिनों से लगातार तेजी जारी…
Amazon दिवाली Sale पर 6,500 रुपये वाली स्मार्टवॉच खरीदें मात्र 999 में, देखे जारी है सुपर डील
Disclaimer:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद