नमस्कार किसान साथियों, रामगंजमंडी भाव 05 जुलाई 2023 में धनिया, सोयाबीन, सरसों, चना आदि का ताजा भाव विस्तार से देखे. साथियों आपके लिए हम रोजाना रामगंजमंडी अनाज मंडी के ताजा भाव लेकर आते है ताकि आपको समय-समय पर सही भाव की जानकारी सरल भाषा में मिल सके.
रामगंजमंडी मंडी भाव 05 जुलाई 2023
धनिये की आज आवक 5500 बोरी के आसपास रही। शुरुआत में आज बाजार 100 रु की मंदी के साथ खुले थे, जो चालू ऑक्शन के दौरान पुनः रिकवर होकर बिना किसी तेजी व मंदी के अपने कल के स्टेंड भावो पर बंद हुए। लेवाली आज ठीकठाक बनी रही अच्छे मालो की अपेक्षा हल्के चालू व रेन डेमेज क्वालिटी के मालो में बाजार 50 से 75 रु कमजोर दिखाई दिए। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू बादामी व रेन डेमेज क्वालिटी के मालो को छोड़कर बाकी अन्य सभी क्वालिटी के मालो में अपने कल के स्टेन्ड भावो पर ही बने रहे।
रामगंजमंडी भाव 05 जुलाई 2023: ब्लेक रेन टच 4650 से 5000 रु, बादामी रेड क्वालिटी 5150 से 5550 रु, बादामी बेस्ट 5700 से 5950 रु, ईगल 6050 से 6500 रु, स्कुटर 6700 से 7200 रु, रंगदार 7500 से 9500 और बेस्ट ग्रीन 10000 से 12000 रु रहे।
★ धनिया आवक 5500 बोरी मार्केट स्टेन्ड पोजिशन।
◆◆◆
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव