[ad_1]
सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में एचयूएल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान में शामिल नजर आये। आज निफ्टी में एमएंडएम, अदाणी एंटरप्राइजेस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो एसीसी, श्रीराम फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट्स, डेल्टा कॉर्प और जेएसपीएल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि ट्रेंट, एबी फैशन एंड रिटेल, जीएनएफसी, एलटीआई माइंडट्री और जी एंटरप्राइजेस के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22000, 22100 और 22200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21900, 21800 और 21700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45900, 46000 और 46100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45900, 46000 और 46100 के स्तर पर नजर आये।
sharadmishra.com के शरद मिश्रा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Hindustan Copper Future : खरीदें – 265 रुपये, टारगेट – 286 रुपये, स्टॉपलॉस – 255 रुपये
Indian Hotels Future : खरीदें – 584 रुपये, टारगेट – 595/608 रुपये, स्टॉपलॉस – 570 रुपये
Cipla Future : खरीदें – 1479 रुपये, टारगेट – 1490/1520 रुपये, स्टॉपलॉस – 1460 रुपये
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
आज का सस्ता ऑप्शनः Shriram Finance
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने Shriram Finance पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Shriram Finance की मार्च की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शरद मिश्रा ने कहा कि इसमें 119 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 127/140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 100 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
[ad_2]
Source link