किसान साथियों सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट के अनुसार स्टॉक में पहली बार नवंबर महीने में सोयाबीन 118 लाख टन बचा हुआ है एवं यह पहली बार नजर आ रहा है. सोयाबीन का इतना स्टॉक होने के बावजूद भी सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी का दौरा जारी नजर आ रहा है. आगे भाव में तेजी की ओर कितनी गुंजाइश है, भाव घटेगा या बढ़ेगा? इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. सोयाबीन भाव में और कितना उतार-चढ़ाव आएगा एवं स्टॉक कितना बचा हुआ है? इसके बारे में भी आज विस्तार से चर्चा करेंगे.
सोयाबीन का स्टॉक
सोयाबीन का स्टॉक : किसान साथियों सोयाबीन का स्टॉक नवंबर महीने में 118 लाख टन बचा हुआ है. यह पहली बार देखने को मिल रहा है. इतने स्टॉक होने के बावजूद भी भाव में उछाल देखने को नजर आ रहा है. अगर सोयाबीन के स्टॉक पर नजर डालें तो अब तक एक पॉइंट 17 लाख तन बचा हुआ है जो कि पिछले 10 साल की तुलना में नवंबर की 2 पॉइंट 25 लाख से कम है. सोयाबीन के भाव में और कितनी आएगी तेजी?
सोयाबीन भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023-24
सोयाबीन भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार सोयाबीन की 20 लाख टन के करीब आवक की जा चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन की आवक 17 लाख टन हुई थी जो की, 3 लाख टन इस साल ज्यादा देखने को मिल रही है. सोयाबीन की आवक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा है.
सोयाबीन का निर्यात भी इस साल 1 लाख टन डाक का निर्यात हो चुका है. पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में केवल 49 लाख टन का ही निर्यात हुआ था जबकि, इस साल अक्टूबर में 9.07 लाख टन उत्पादन हो चुका है. सोयाबीन के भाव में निर्यात बढ़ने से भाव में थोड़ा बहुत और तेजी का दौर नजर आ सकता है. और निर्यात में कमी एवं आपूर्ति पूरी होने से भाव में थोड़ी बहुत मंदी भी नजर आ सकती है.
यह भी देखे:- सोलर पैनल पर सब्सिडी : घर की छत पर लगाए सोलर पैनल, फ्री सोलर रूफटॉप योजना, क्या आएगा खर्चा…
04 से 05 दिसंबर को होगा, मौसम में बड़ा परिवर्तन बदलेगा मौसम का रुझान, जाने मौसम का ताजा हाल
आज का ग्वार भाव : जानिए सभी मंडियों में ताजा ग्वार का भाव
मौसम विभाग का अलर्ट राजस्थान में अगले कुछ घंटो में इन 5 जिलों में बारिश होने की संभवाना
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद