Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group



Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

Suzlon Energy Share Price: आमतौर पर किसी कंपनी को ऑर्डर्स मिलते हैं तो इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखता है। हालांकि सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के साथ इसका उल्टा हुआ। सुजलॉन एनर्जी को ईडीएफ रिन्यूएबल्स के लिए 30 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है। इसके बावजूज आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में सुजलॉन के शेयरों को लेकर खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इसकी बजाय बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सुजलॉन के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में 4.94 फीसदी टूटकर 41 रुपये तक आ गए थे। हालांकि भाव में कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। सुजलॉन के शेयर अभी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 42.50 रुपये के भाव पर है।

WhatsApp Group Join Now

कैसा ऑर्डर मिला है Suzlon Energy को

सुजलॉन एनर्जी को गुजरात से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत इसे हाइब्रिट लैटिस ट्यूब्यूलर (HLT) टॉवर के साथ 10 विंड टर्बाइन जेनेरेटेर्स इंस्टॉल करने हैं और इसमें से हर एक की कैपेसिट 3 मेगावॉट होगी। यह कंपनी की सबसे लंबी टर्बाईन सीरीज S144‐140m के लिए फिर से ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत सुजलॉन इंस्टॉलेशन का ही काम नहीं करेगी, बल्कि उसके बाद मेंटेनेंस का भी काम संभालेगी। सुजलॉन ग्रुप के सीईओ जेपी चलसानी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए गुजरात के लोगों को स्वच्छ बिजली मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

सुजलॉन के शेयर पिछले साल 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर थे। इसके बाद 11 महीने में ही यह करीब 629 फीसदी उछलकर 50.72 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई है और इस प्रकार सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने 11 महीने में ही निवेश सात गुना से अधिक बढ़ा दिया और मल्टीबैगर साबित हुआ है।

GPT Healthcare IPO Listing: 16% प्रीमियम पर एंट्री के बाद फिसले शेयर, बंगाल के हॉस्पिटल चेन की ऐसी है कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

WhatsApp Group Join Now