तेजी मंदी जून 2023: किन अनाजो में हुई तेजी जाने रिपोर्ट

तेजी मंदी जून 2023: किन अनाजो में हुई तेजी जाने रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

तेजी मंदी जून 2023 में किन किन अनाजो में हुई तेजी और मंदी विस्तार से हमारी वेबसाइट Mandinews.org पर विस्तारित जानकारी देखे teji-mandi riport 2023. आजकल कई अनाजो में भरी तेजी का दौर चल रहा है. ज्यादा तेजी वाले अनाजो में जीरा भाव, सरसों चल रहा है. ग्वार भाव में भी हल्का सुधार हुआ है. देखे तेजी-मंदी रिपोर्ट.

तेजी मंदी जून 2023: जीरा भाव में तेजी कब और कितनी आई जून 2023

जीरा भाव में तेजी का दौर अप्रैल महीने में चला अप्रैल महीने में जीरा भाव 55000 रूपये के भी पार चला गया और जीरा भाव में भाव में सुधार हुआ. जीरे की आवक भी अच्छी रही और जीरे की मांग भी अच्छी रही. मंडियों में कामकाज पर भी जीरे भाव में तेजी का असर पड़ा और कामकाज में बढ़ोतरी हुई. बाद में जीरा का भाव अप्रैल महीने के अंत में जीरा भाव निचा आना शुरु हुआ और पुरे मई महीने महीने में भी जीरा भाव में काफी गिरावट रही. जीरे का भाव 40000 रूपये प्रति किवंटल तक आ गया. जून महीने के शुरूवात में जीरा भाव नीचा ही रहा लेकिन जून महीने के आखिर में भाव में उछाल आया और भाव 65000 रूपये प्रति किवंटल तक पहुच गया.

WhatsApp Group Join Now

सरसों के भाव में तेजी मंदी

सरसों के भाव में जून महीने में कुछ सुधर हुआ है. यह सरसों तेल की मांग में बढ़ोतरी के कारण मन जा रहा है. सरसों के भाव में 100 रूपये से लेकर 150 रूपये तक बढ़ा है जो पिछले साल के मुकाबले भाव बहुत कम है. मांग कम होने के कारण सरसों बव में ज्यादा सुधार नही हो पाया है.

अस्वीकरण:- व्यापर अपने विवेक से करे. व्यापर में हुई लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नही होगा. भावो में उतार-चढ़ाव आते रहते है. क्रप्या व्यापर अपनी रिस्क पर करे.

WhatsApp Group Join Now

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव

WhatsApp Group Join Now