मौसम में मचेगी हलचल और आज तीसरे दिन भी मेघागर्जन के साथ ओलाव्रष्टि और बारिस का दौर जारी रहने की सम्भावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कोहरा वातावरण में अपनी जगह बनता नजर आएगा. सुबह 11:00 बजे तक धुध पूरी तरह से रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और दिसंबर के पहले सप्ताह में ही बारिश का दौर चलता हुआ नजर आएगा.
मौसम में मचेगी हलचल : मेघागर्जन के साथ ओलाव्रष्टि और बारिस
मौसम में मचेगी हलचल और आज तीसरे दिन भी मेघागर्जन के साथ ओलाव्रष्टि और बारिस का दौर जारी रहने की सम्भावना है. आज लगातार तिन दिनों से राज्य में कंही ज्यादा तो कंही कम बारिस होने की सुचना है. और आज भी राज्य के कुछ हिंसी में बारिस होती नजर आएगी. दिसंबर के फर्स्ट सप्ताह यानि पहले सप्ताह में ही राज्य के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना है. इसमें मेघगर्जन के साथ कई इलाकों में ओलाव्रष्टि हो सकती है.
धुंध का वातावरण राज्य में पूरी तरह से डेरा डालने की उम्मीद मौसम विभाग की जानकारो द्वारा जताई जा रही है. राज्य के कुछ इलाको में रवि फसलों में मावठ के रूप में कुछ बारिश देखने को मिल सकती है. मावठ से रबी की फसले लहलहाती नजर आएगी.
यह भी देखे:- राजस्थान चुनाव के परिणाम आ सकते हैं ऐसे, परिणाम देख रह जाएंगे हैरान, ज्यादा सिटे किसकी आएगी…
रबी फसलों का बीमा : किसानों के लिए आवश्यक सुचना, इस तारीख तक करवा सकते हैं रबी फसलों का बीमा…
प्रदेश में आने वाला है तूफान, कई जिलों में भारी बारिश का चेतावनी. मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद