राजस्थान के इन सात जिलों में मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश के आसार 70% तक माने जा रहे हैं. विभाग के अनुसार वैसे तो मौसम के बदलाव के असर पूरे राजस्थान में दिखाई दे रहे हैं लेकिन, कई जगह वायुदाब के बारिश के अनुकूल होने के कारण बारिश होने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है. देखें आपके यहां कितनी होगी बारिश?
राजस्थान के इन सात जिलों में 70% तक बारिश
राजस्थान के इन सात जिलों में मौसम विभाग ने येल्लो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार डूंगरपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चुरु, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी आदि जिलों में आज बारिश होने की असर ज्यादा बताई जा रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 70% तक बारिश होने की संभावना है. कई जगह हल्की बारिश तो कई जगह मध्यम तेज बारिश भी हो सकती है. विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.
यह भी देखे:- गेहूं भाव में तेजी : कमज़ोर सप्लाई और अच्छी डिमांड से इस सप्ताह भावो में अच्छा सुधार होने की आशंका
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद