Upcoming IPO Details Update; Mainboard SME IPO | Premier Energies Vdeal System | इस हफ्ते 8 IPO खुलेंगे, इनमें 3 मेनबोर्ड 5 SME: 30 अगस्त तक निवेश का मौका, मेनबोर्ड में मिनिमम ₹14500 से निवेश कर सकते हैं

Upcoming IPO Details Update; Mainboard SME IPO | Premier Energies Vdeal System | इस हफ्ते 8 IPO खुलेंगे, इनमें 3 मेनबोर्ड 5 SME: 30 अगस्त तक निवेश का मौका, मेनबोर्ड में मिनिमम ₹14500 से निवेश कर सकते हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group


  • Hindi News
  • Business
  • Upcoming IPO Details Update; Mainboard SME IPO | Premier Energies Vdeal System

मुंबई1 दिन पहले

WhatsApp Group Join Now
  • कॉपी लिंक
Upcoming IPO Details Update; Mainboard SME IPO | Premier Energies Vdeal System | इस हफ्ते 8 IPO खुलेंगे, इनमें 3 मेनबोर्ड 5 SME: 30 अगस्त तक निवेश का मौका, मेनबोर्ड में मिनिमम ₹14500 से निवेश कर सकते हैं

26 अगस्त यानी कल से शुरू होने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में 8 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ओपन होने वालें हैं। बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनीयों में 3 मेनबोर्ड IPO के जरिए फंड जुटाएंगी इनमें- प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड, ECOS मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड शामिल हैं।

वहीं, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज यानी SME सेगमेंट में- एरोन कम्पोजिट लिमिटेड, पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, वीडील सिस्टम लिमिटेड, जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड और इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड शामिल होंगी।

WhatsApp Group Join Now

आइए इन सभी कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

मेनबोर्ड IPO:

1. प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड: कंपनी इंटिग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, EPC सॉल्यूशन और O&M सॉल्यूशन शामिल हैं। इसकी स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी।

  • रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 अगस्त से 29 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं।
  • IPO का प्राइस बैंड 427 रुपए से 450 रुपए प्रति शेयर है।
  • रिटेल निवेशक इसमें मिनिमम 1 लॉट/33 शेयरों के लिए ₹14,850 रुपए निवेश कर सकेंगे।
  • अधिकतम 13 लॉट/429 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपए का अधिकतम निवेश कर सकेंगे।
  • शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 3 सितंबर को होगी।

2. ECOS (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड: ECOS इंडिया भारत में कार रेंटल सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी भारत में फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित कॉर्पोरेट कस्टमर्स को ये सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी फरवरी 1996 में शुरू हुई थी।

  • रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 अगस्त से 30 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं।
  • IPO का प्राइस बैंड 318 रुपए से 334 रुपए प्रति शेयर है।
  • रिटेल निवेशक इसमें मिनिमम 1 लॉट/44 शेयरों के लिए ₹14,696 रुपए निवेश कर सकेंगे।
  • अधिकतम 13 लॉट/572 शेयरों के लिए 1,91,048 रुपए का अधिकतम निवेश कर सकेंगे।
  • शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग बुधवार, 4 सितंबर को होगी।

3. बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड: कंपनी बंगाल और ओडिशा में काम करने वाली एक फैशन रिटेलर है। यह पुरुषों, महिलाओं, लड़कों, लड़कियों और बच्चों के लिए अपेयरल्स और नॉन अपेयरल्स के साथ-साथ घरेलू सामान प्रोवाइड करती है। कंपनी 2003 में शुरू हुई थी। अभी इसका प्राइस डिटेल, मिनिमम निवेश और लॉट साइज की जानकारी नहीं है।

  • रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 30 अगस्त से 3 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं।
  • शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग शुक्रवार, 6 सितंबर को होगी।

स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (SME) IPO:

1. इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड: कंपनी लीनियर अल्काइल बेंजीन सल्फोनिक एसिड LABSA 90% का प्रोडक्शन करती है, जिसे आमतौर पर LABSA के रूप में जाना जाता है। यह एक आयनिक सर्फेक्टेंट है जिसका उपयोग सभी प्रकार के वाशिंग पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और लिक्विड डिटर्जेंट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

कंपनी ‘सिंगल सुपर फॉस्फेट’ (SSP) और ‘ग्रैन्यूल्स सिंगल सुपर फॉस्फेट’ (GSSP) भी बनाती है, जिन्हें फर्टिलाइजर कंट्रोल रेगुलेशन ऑफ इंडिया के मानदंडों के अनुसार पाउडर और दाने के रूप में मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रिब्यूशन की जाती है। कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी।

2. जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड: कंपनी कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड सिलिकॉन स्टील (CRGO) कोर और कोल्ड-रोल्ड नॉन-ग्रेन-ओरिएंटेड (CRNGO) स्टील कोर की सप्लाई का काम करती है।

कंपनी इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन, स्लॉटेड कॉइल्स और असेंबल्ड्स कोर्स का मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है। जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड की स्थापना 1988 में हुई थी

3. वीडील सिस्टम लिमिटेड: वीडील सिस्टम लिमिटेड: वीडील एक इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी की एक्सपर्टिज स्मार्ट लो वोल्टेड (LV) पैनल, स्मार्ट मीडिमय वोल्टेड (MV) पैनल, स्मार्ट वैरिएबल फ्रिक्वेंसी ड्राइव (VFD) पैनल, मीडियम वोल्टेज पैनल, मीडियम वोल्टेज (MV) सॉफ्ट स्टार्टर, एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) और स्मार्ट प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (PLC) पैनल में माहिर है। वीडील सिस्टम लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 2009 में हुई थी।

4. पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 2004 में हुई थी और यह मीडियम और लार्ज साइज्ड कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक टोटल 182 कर्मचारी थे।

5. एरोन कम्पोजिट लिमिटेड: कंपनी ग्लास फाइबर रीइनफोर्स्ड प्रोडक्ट जैसे FRP के मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है। कंपनी कई तरह के कॉम्प्रिहेंसिव डिजाइन प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, टेस्टिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिकल सपोर्ट, इंस्टॉलेशन और आफ्टर-सेल सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी की स्थापना 2011 में हुई थी। 31 मार्च 2024 के मुताबिक कंपनी में टोटल 433 कर्मचारी हैं।

26 से 30 अगस्त के बीच 5 SME IPO में निवेश का मौका:

कंपनी IPO ओपनिंग/क्लोजिंग प्राइस बैंड/ शेयर लिस्टिंग डेट
इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड 26 अगस्त/ 29 अगस्त ₹94 – ₹99 3 सितंबर
जय बी लेमिनेशन्स लिमिटेड 27 अगस्त/ 29 अगस्त ₹138 – ₹146 3 सितंबर
वीडील सिस्टम लिमिटेड 27 अगस्त/ 29 अगस्त ₹112 3 सितंबर
पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 27 अगस्त/ 30 अगस्त ₹110 4 सितंबर
एरोन कम्पोजिट लिमिटेड 28 अगस्त/ 30 अगस्त ₹121 – ₹125 4 सितंबर

नोट: SME IPO में हर लॉट में शेयरों की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1.10 लाख रुपए से ज्यादा होता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

WhatsApp Group Join Now