गत सप्ताह उड़द बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ता आया नजर, लिवाली कमजोर होने के कारण भाव में…

गत सप्ताह उड़द बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ता आया नजर, लिवाली कमजोर होने के कारण भाव में…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

गत सप्ताह उड़द बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आया एवं लिवाली कम होने के कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई है. दीपावली की अवकाश के कारण डिलीवरी लगती शुरू होने के बिकवाली दबाव से जानकारी के अनुसार वर्तमान उड़द के भाव में खरीददार निकालने की उम्मीद 21% कमजोर नजर आई.

रवि बुवाई अभी तक कमजोर चल रही है एवं उड़द के भाव पिछले सप्ताह में अच्छे थे लेकिन गत सप्ताह 75 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. दीपावली के अवकाश से पहले उड़द भाव में अच्छी खासी तेजी चल रही थी लेकिन अवकाश के बाद से उड़द भाव में कुछ हद तक गिरावट नजर आई है.

WhatsApp Group Join Now

गत सप्ताह उड़द बाजार की साप्ताहिक रिपोर्ट

गत सप्ताह उड़द बाजार (urad market last week) की लिवाली कमजोर होने के कारण बेचने वाले की तादाद ज्यादा होने के कारण भाव में गिरावट नजर आ रही है. उड़द की रवि बुवाई अभी तक 21% कमजोर नजर आ रही है. सप्लाई डिमांड देखते हुए लोंगस्तराम में उड़द फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहा है.

चेन्नई SQ रेडी में 9600 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 9800 रूपये प्रति क्विंटल की रेंज में खरीदारी निकालने की उम्मीद जताई जा रही है. उड़द भाव पिछले सप्ताह बहुत ज्यादा उछाल में नजर आ रहा था लेकिन गत सप्ताह में इसमें 75 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. अगले सप्ताह बेचने पर ही पता चलेगा बाकी जानकारी के अनुसार भाव में मामूली तेजी की गुंजाइश बन सकती है.

यह भी देखे:- बिनौला खल गुलाबी सुंडी के कारण नरमा एवं कपास की फसल हुई कमजोर, भाव में 100 रु/क्विंटल का इजाफा

WhatsApp Group Join Now

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में होगा उल्टफेर, अगले 03-04 दिनो तक खराब रहेगा मौसम, जानिए IMD रिपोर्ट

ग्वार भाव थोड़ा खिसका, भाव में तेजी का आवागमन, भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट

खैनी और  बीड़ी पीने वालों ने लिया इस सरकारी योजना का जमकर लाभ, चौंका देंगे ICMR के आंकड़े

बगाल की खाड़ी से बना चक्रवात मिधिली, जाने राजस्थान में कब करेगा तांडव

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now