[ad_1]
Venus pipes shares: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर में 29 फरवरी को 8 प्रतिशत की तेजी देखी गई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने फिटिंग्स बिजनेस में एंटर होने की घोषणा की और पाइप्स और ट्यूब्स बनाने की अपनी क्षमता का विस्तार करने का भी ऐलान किया। वीनस पाइप्स ने ग्रोथ के अगले चरण के लिए 175 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का ऐलान किया है। बीएसई पर 29 फरवरी को वीनस पाइप्स का शेयर बढ़त के साथ 1804.75 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1889 रुपये पर पहुंच गया।
कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1839 रुपये पर सेटल हुआ। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 2,086.95 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,391.35 रुपये है। सर्किट लिमिट 20% है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 679 रुपये है।
4.2 लाख तक वॉरंट जारी करेगी वीनस ट्यूब्स
Venus Pipes के बोर्ड की 28 फरवरी को हुई मीटिंग में पूंजीगत खर्च जरूरतों के लिए फंड जुटाए जाने को मंजूरी दे दी गई। इससे वीनस पाइप्स के पहले फिटिंग प्लांट लगाने और सीमलेस व वेल्डेड पाइप्स/ट्यूब्स के लिए क्षमता विस्तार को सपोर्ट किया जा सकेगा। कंपनी एक या इससे अधिक राउंड में 4.2 लाख तक वॉरंट जारी करके पैसे जुटाएगी। हर वॉरंट 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर में कन्वर्ट हो सकेगा। ये वॉरंट कुछ प्रमोटर्स और कुछ नॉन प्रमोटर इनवेस्टर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे। इनके लिए इश्यू प्राइस 1700 रुपये प्रति वॉरंट रहेगा, जिसमें 1690 रुपये का प्रीमियम शामिल है।
वॉरंट जारी करके कंपनी का प्लान 71.4 करोड़ रुपये हासिल करने का है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस और टाइटेनियम वेल्डेड ट्यूब्स की एक स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट लाइन शुरू कर रही है।
Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
[ad_2]
Source link