प्रदेश में दिवाली पर एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. हल्की बारिश के कारण सर्दी का असर तेजी के साथ दिखाई देने सुरु हो जायेगा. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दोपहर के समय धुप होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दिवाली पास होने के साथ हल्की सर्दी का अहसास किया जा सकता है.
प्रदेश में कल होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने ऐसा अलर्ट जारी
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर रिपोर्ट के अनुसार 9-10 नवंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 9 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 10 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।