राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में जहाँ अच्छी बारिश हो रही है वहीँ पश्चिम राजस्थान अभी शुष्क है. मानसून ट्रफ लाइन हावी होकर भी पश्चिम राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिल पा रही है. हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार 11-12 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अहले 48 घंटे के भीतर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर सम्भाग के 7 जिलो में अच्छी बारिश होगी. तापमान में बड़ा फेरबदल के कारण मानसून की गतिविधि से वंचित दोनों सम्भाग में गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
एक बार पुन: सक्रिय होगा मानसून
राधेश्याम शर्मा मौसम केंद्र जयपुर निदेशक के अनुसार, 10-11-12 सितंबर के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी होगी, इसके बाद प्रदेश के केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने का अनुमान है। 13-14 सितंबर के बाद मानसून की गतिविधिया राज्य में फिर तेज होगी जिसे पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
मौसम अपडेट: 10 सितंबर 2023
🔹आज पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
🔹आज भरतपुर,जयपुर,उदयपुर व कोटा संभाग में बारिश होने तथा भरतपुर, धौलपुर व आसपास के जिलों में भारी बारिश भी होने की संभावना है।
🔹11 सितंबर को कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छूटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।