ग्वार भाव में बदलाव देखने को नजर आया है. राजस्थान की अलग-अलग मंडियों में ग्वार के भाव पिछले कई दिनों से लगातार स्थिर नजर आ रहे हैं लेकिन, अब ग्वार के भाव में बड़ा बदलाव change in guar price देखने को मिला है. पिछले कई दिनों से राजस्थान की मंडियों में ग्वार के भाव में मात्र 50 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 90 रुपए प्रति क्विन्टल से ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ था लेकिन. अब कई मंडियों में ग्वार भाव में तेजी नजर आई है. व्यापारियों के अनुमान के अनुसार गवार भाव में और तेजी आने की संभावना बन सकती है.
फिलहाल ग्वार के भाव लगभग पुराना ग्वार 4700 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 4850 रुपए प्रति क्विंटल के बीच नजर आ रहा है वहीं, अगर नए ग्वार की कीमत देखें तो नया ग्वार 4800 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 5085 रुपए प्रति क्विन्टल तक नजर आ रहा है. ग्वार के भाव के क्वालिटी के हिसाब से कम-ज्यादा बने हुए है.
ग्वार भाव में बदलाव की ताजा अपडेट (change in guar price)
हालांकि बीते दिनों में ग्वार के भाव में ज्यादा कुछ उतार-चढ़ाव नजर नहीं आया था. ग्वार के भाव लगभग 4700 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 4950 रुपए प्रति क्विन्टल के बीच टिके हुए थे लेकिन, अब इन दो दिनों में ग्वार के भाव में लगभग मंडियों में तेजी नजर आई है. कई बड़ी मंडियों में तो ग्वार के भाव में 100 रुपए प्रति क्विन्टल तक का उछाल ग्वार भाव में देखने को मिला है.
फिलहाल ग्वार का भाव 4900 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 5100 रुपए प्रति क्विन्टल तक बना हुआ है. वायदा बाजार भाव ncdex में भी ग्वार की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो-तीन दिनों से वायदा बाजार भाव में ग्वार की कीमत में लगभग 50 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 80 रुपए प्रति क्विन्टल तक के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.
क्या ग्वार भाव में बनेगी तेजी ?
वर्तमान में अगर ग्वार के भाव में आगे तेजी मंदी को लेकर चर्चा करें तो, ग्वार के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव होने की संभावना नजर कम आ रही है. अगर अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ती है तो, ग्वार guar के भाव में तेजी की संभावना बन सकती है. ग्वार का निर्यात बढ़ने से भी ग्वार की कीमत में थोड़ी बहुत बढोतरी हो सकती है. फिलहाल ग्वार का भाव 4800 रुपए प्रति क्विन्टल से लेकर 5100 रुपए प्रति क्विन्टल के बीच में बना हुआ है जो कि, पिछले सप्ताह की तुलना में काफी तेजी में नजर आया है. हम अपनी वेबसाइट पर ग्वार भाव price में तेजी मंदी को लेकर ताजा अपडेट देते रहते हैं इसलिए, हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और घर बैठे भावो में हुई तेजी-मंदी की जानकारी प्राप्त करें.