ग्वार भाव थोड़ा खिसका, भाव में तेजी का आवागमन, भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट

ग्वार भाव थोड़ा खिसका, भाव में तेजी का आवागमन, भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

ग्वार भाव थोड़ा खिसका है. भाव में तेजी का आवागमन नजर आया है. भाव में ज्यादा सुधार नहीं बल्कि, कुछ सुधार नजर आया है. आखिर ग्वार भाव घटेगा या बढ़ेगा? इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. कृपया हमारी वेबसाइट mandinews.org पर हम अनाजों के ताजा भाव रिपोर्ट, मौसम की जानकारी, किसान योजनाओं की जानकारी, तेजी मंदी की रिपोर्ट आदि की जानकारी लेकर आते हैं इसलिए, हमारी वेबसाइट पर बने रहे.

ग्वार भाव बढ़ेगा या घटेगा?

ग्वार भाव इन दिनों में थोड़ा तेजी की ओर अग्रसर हुआ है. भाव में मामूली तेजी नजर आई है. दीपावलियों से पहले मंडियों में ग्वार का भाव 5000 रूपये प्रति किवंटल से 5300 रूपये प्रति किवंटल के बीच नजर आ रहा था. इन दिनों में ग्वार भाव में एवं ग्वार गम के भाव में तेजी नजर आई है. ग्वार भाव भी 5200 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 5600 रूपये प्रति किवंटल तक नजर आ रहा है.

WhatsApp Group Join Now

चुनावी माहौल के कारण मंडियों में ग्वार की आवक कम नजर आ रही है. चुनावी माहौल के कारण मांग पर भी असर पड़ा है. ज्यो ही आवक में बढ़ोतरी होगी और मंडियों में ज्यादा से ज्यादा ग्वार आना शुरू हो जाएगा तो, मांग पर भी इसका असर पड़ेगा. विदेश में इसकी मांग बढ़ने के कारण भाव में थोड़ी तेजी की गुंजाइश और बन सकती है.

यह भी देखे:- कोहरे और ठंडी हवाओं से बड़ी सर्दी, नजर आये सर्दी के तीखे तेवर, जाने आज के मौसम की ताजा जानकारी

इस Traffic Rule के बदलने के बाद देना होगे 2000 रूपए, ध्यान नहीं दिया तो कट सकता है आपका भी चालान

WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में सर्दी का कहर, तापमान गिरा 15 डिग्री से निचे, इन जिलों में बारिश की संभवाना

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now