ग्वार के उत्पादन 2023 को लेकर हुई सेमिनार में चर्चा, क्या भाव में होगा तेजी का आवागमन? देखे पूरी रिपोर्ट

ग्वार के उत्पादन 2023 को लेकर हुई सेमिनार में चर्चा, क्या भाव में होगा तेजी का आवागमन? देखे पूरी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

ग्वार के उत्पादन 2023 को लेकर सेमिनार में ग्वार के भाव बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें, ग्वार के उत्पादन में 2023 में बहुत ही ज्यादा कमी मानी गई है. अगस्त में बारिश नहीं होने के कारण ग्वार फसल में इसका असर खूब ज्यादा देखने को मिला है. बिजाई के समय ही ग्वार की फसल बारिश की कमी के कारण बिरानी इलाकों में जलकर नष्ट हो गई. भावों को लेकर भी इसमें चर्चा की गई. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए पूरी पोस्ट पढे.

ग्वार फसल का उत्पादन 2023

ग्वार के उत्पादन 2023 guar production 2023 को लेकर हुई सेमिनार में चर्चा के अनुसार ग्वार का उत्पादन इस वर्ष बहुत ही काम आँका गया है क्योंकि, बिरानी इलाकों में बारिश की कमी के कारण ग्वार की फसल नष्ट हो गई. कम बारिश के कारण कई जगह उत्पादन पर भी इसका खूब ज्यादा असर देखने को मिला है. इस वर्ष उत्पादन कम होने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

ग्वार की फसल में राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश की कमी के कारण ग्वार की फसल पर इसका असर बहुत ज्यादा देखने को मिला है. ग्वार की बिजाई इस वर्ष 25 लाख हेक्टर के लगभग आंकी गई है जिसमें, राजस्थान में सबसे ज्यादा ग्वार की बिजाई का आंकलन हुआ है. हरियाणा और गुजरात के कुछ इलाकों में भी ग्वार की बजाई हुई है.

मौसम के साथ नहीं देने की वजह से ग्वार के उत्पादन पर 30% गिरावट दर्ज की गई है. अनुमानित उत्पादन ग्वार का इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बहुत ही कम होने की संभावना है. कम उत्पादन के चलते भाव पर भी इसका असर बहुत ज्यादा देखने को मिल सकता है.

यह भी देखे:- KCC माफ़ी लिस्ट जारी, कर्ज नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्द करे अप्लाई…

WhatsApp Group Join Now

भील मेधावी छात्रा स्कूटी स्कीम – अब पात्र छात्राओ को मिलेगी फ्री में Scooty, ऐसे उठाए लाभ

ग्वार भाव में तेजी मंदी 2023

ग्वार भाव में तेजी मंदी 2023 के अनुसार इस वर्ष ग्वार की बिजाई लगभग 25 लाख हेक्टर के लगभग आंकी गई है. ग्वार के उत्पादन पर भी चर्चा की गई जिसमें, ग्वार के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 30% गिरावट मानी गई है. उत्पादन कम होने की वजह से ग्वार में तेजी की गुंजाइश बन सकती है.

यह भी देखे:- kcc धारक किसानों को 1,60,000 रुपए तक का लोन लेने के लिए नहीं देना पड़ेगा कोई भी दस्तावेज…

किसानों को बड़ा तोहफा : पीएम फसल बीमा योजना के 127 करोड रुपए बीमा क्लेम हुआ जारी..

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना जयपुर की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now