नमस्कार किसान साथियों, ग्वार बीते शनिवार को भी ग्वार भाव में तेजी का दौर जारी रहा. अब भाव में तेजी आयेगी या होगी मंदी, इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेगे. जनवरी 2023 के बाद ग्वार भाव तेजी-मंदी में भाव लगभग स्थिर बने हुए थे, लेकिन जुलाई महीने के अंत में एक बार फिर ग्वार भाव दोबारा तेजी की और कारोबार करने लगा है. वायदा बाजार में पिछले सप्ताह से तेजी का रुख बना हुआ है.
अनाज मंडीयो में भी ग्वार भाव 250 रूपये से 650 रूपये की तेजी में चल रहे है. वायदा बाजार और जोधपुर की अनाज मंडी में ग्वार गम भाव पिछले सप्ताह से तेजी में चल रहे है. यह तेजी पिछले 4-5 दिनों से बनी हुई है.
अनाज मंडियो में ग्वार का ताजा भाव
कल अनाज मंडियो में ग्वार का हाजिर भाव 4500 रूपये से 5725 रूपये प्रति क्विटल की दर से बोला जा रहा है, ग्वार गम में गम मिलो में एक बार हल्की मांग बढ़ जाने से भाव 9500 रूपये से 12200 रूपये प्रति क्विटल के साथ कारोबार कर रहा है. इस सप्ताह ग्वार के भाव 100 रूपये से 750 रूपये मजबूत चल रहे है.
कल का ग्वार मंडी भाव
सिवानी मंडी ग्वार 5525
भट्टू मंडी ग्वार 5225
ग्वार भाव सूरतगढ़ मंडी 5571 रु क्विंटल
गोलूवाला मंडी ग्वार 5300 रु क्विंटल
आदमपुर मंडी ग्वार भाव 5321 रु क्विंटल
सादुलपुर(चूरू) मंडी 5565 रु क्विंटल
कालांवाली मंडी भाव 4800 से 5100 रु क्विंटल
नोहर मंडी भाव 5300/5525 रु क्विंटल
सिरसा मंडी ग्वार भाव 4500-5470 रु क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी ग्वार 4500/5445 रु क्विंटल
नोखा मंडी ग्वार 5200-5500 रु क्विंटल
मेड़ता मंडी ग्वार भाव 5440 रु क्विंटल
नागौर मंडी 5275/5725 रु क्विंटल
अनूपगढ मंडी भाव 5581 रु क्विंटल
पीलीबंगा मंडी 5601 रु क्विंटल
कालांवाली मंडी 4500 से 5250 रु क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी ग्वार 5475 रु क्विंटल
संगरिया मंडी ग्वार 5665 रु क्विंटल
श्री विजयनगर ग्वार 5551 रु क्विंटल
रावला मंडी ग्वार 5755 रु क्विंटल
जैतसर मंडी ग्वार 5465 रु क्विंटल
ग्वार वायदा बाजार भाव
वायदा बाजार में ग्वार गम और ग्वार भाव मजबूती में चल रहे है, ग्वार गम का कल का भाव 9500 रूपये से लेकर 12200 रूपये प्रति किवंटल तक रहा. जो की पिछले सप्ताह 8000 रूपये से 10500 रूपये प्रति किवंटल ही था.
ग्वार सीड वायदा भाव
- Low – 4500
- High – 5725
- Average – 5520
ग्वार गम वायदा भाव
- Low -9500
- High – 12200
- Average – 11000
ग्वार का भाव कब बढ़ेगा
किसान साथियों, ग्वार में अब धीरे धीरे गम मिलो में लेवाली बढ़ रही है, मांग निकलने के साथ ही ग्वार भाव में कुछ तेजी देखने को मिल रही है. इधर सटोरिया लिवाली में मजबूती होने से वायदा बाजार में ग्वार सीड और गम के भाव में मजबूती बन रही है. फ़िलहाल ग्वार भाव में तेजी चल रही है लेकिन जल्द ही गम के भाव +1000 की तेजी और ग्वार सीड में +400 की तेजी अगस्त तक हलचल देखने को मिल सकती है.
जुलाई में बारिश और मानसून के चलते एक बार बाजार थोड़ा रुक सकता है, लेकिन अगस्त तक बाजार में एक बार फिर ग्वार भाव में तेजी की उम्मीद लगाई जा रही है. लेकिन लिवाली घटने से भाव में कमी भी आ सकती है.
Disclaimer:- हालाँकि व्यापार में रिस्क है, क्रप्या अपने विवेक से खरीद फरोक्त करें. व्यापर में किसी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेवार नही होगा. किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव