कब तक होगी बारिश एवं पश्चिमी विक्षोभ का असर किन-किन जिलों में दिखाई देगा? द्रोणिका चक्रवात भी पूरी तरह से शक्रिय हो चुका है. मौसम ने अपनी करवट पूरी तरह से बदल ली है. सुबह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. वातावरण में पहले स्थित प्रदूषण के स्तर में भी भारी गिरावट नजर आई है. मौसम की पूरी सूचना जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे.
कब तक होगी बारिश? दीपावली तक कैसा रहेगा ?
दीपावली तक के मौसम के बारे में हम चर्चा करेंगे. फिलहाल मौसम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों की तुलना गर्मी का प्रकोप भी अब कम दिखाई दे रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में हाल ही में बारिश हो चुकी है. जिससे तापमान में काफी गिरावट नजर आ रही है.
वातावरण में जो धुएं जैसा माहौल नजर आ रहा था. प्रदूषण फैला हुआ था, वह भी बहुत ज्यादा हद तक गिरावट में नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ एवं द्रोणिका चक्रवात के प्रभाव से पिछले दो दिनों से राज्य में मौसम पलटी मार चुका है एवं अगले तीन-चार दिनों तक जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के एवं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, दौसा, कोटा जिलों के कुछ इलाकों में मेघागर्जन के साथ हल्की बारिश नजर आने की संभावना है.
यह भी देखे:- दीपावली से पहले एकदम से पलटा मौसम, खिल उठे किसानों के चेहरे, शुरू हुआ बारिश का भूचाल
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद