बीते दिन में पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में असर दिखाई है. राजस्थान के कुछ क्षेत्र हल्की बारिश देखने दर्ज की गयी है. राजस्थान के हनुमानगढ़, और संगरिया 20 मिमी बारिश गरज की गयी है. राजस्थान के झुझुनू जिले में बीते दिन में मौसम का मिजाज बादल गया था. सुबह में बादलो ने स्वागत किया है और पुरे दिन आवाजाही जारी रही है. दोपहर के समय में बदलो ने आसमान को ढक लिया. कुछ देर बाद तेज हवाए के साथ 20 मिनट तक बारिश दर्ज की गयी है.
झुंझुनूं जिला मुख्यालय, चिड़ावा व मलसीसर सहित कई स्थानों पर बारिश हुई. बारिश से जिले में ठंड का असर बढ़ गया. बीकानेर क्षेत्र में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे। इस दौरान शहरी क्षेत्र समेत कई गांवों में हल्की बारिश दर्ज की गयी हुई है.
जयपुर के तहसील श्रीडूंगरगढ़ हल्की बारिश देखने को मिली है. बज्जू में शनिवार की रात को हल्की बारिश हुई है. राज्य के 14 शहरो में तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. रात के समय में सबसे कम तापमान सिरोही में साड़े 15 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात जयपुर के तापमान में गिरवाट दर्ज की जा सकती है.