दीपावली से पहले एकदम से पलटा मौसम, खिल उठे किसानों के चेहरे, शुरू हुआ बारिश का भूचाल

दीपावली से पहले एकदम से पलटा मौसम, खिल उठे   किसानों के चेहरे, शुरू हुआ बारिश का भूचाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

दीपावली से पहले एकदम से मौसम पूरी तरह से बदल गया. प्रदेश के अधिकतम देश में तापमान में काफी बदलाव नजर आया है. तापमान में बदलाव से न्यूनतम तापमान वाले इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री निचा नजर आया है तो वही, अधिकतम तापमान भी 01-02 डिग्री और ऊपर नजर आया है.

तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला है. दीपावली से पहले ही मौसम एकदम से पलटी मार गया और कई स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिली है. कई जगह गर्मी से छुटकारा मिला है. बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढक रखा है. कई जगह रवि फसलों पर भी इसका पूरा फायदा देखने को मिलेगा. इसके कारण किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

मौसम की ताजा जानकारी

मौसम में दीपावली के 02-03 दिन बाद तक बारिश की गतिविधियां हल्की-फुल्की चलती हुई नजर आएगी और बारिश देखने को मिलेगी. बादलों के छाए रहने से तापमान में गिरावट एवं वातावरण में ठंडक का माहौल बना हुआ है. बारिश की जिन-जिन इलाको में हुई है, उन्हीं इलाकों में कोहरे छाए रहने जैसा माहौल बन गया है.

दीपावली के बाद तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों में तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. ठंड के बचाव की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. लोग सुबह कंबल ओढ़े हुए नजर आएंगे. अपने कोर्ट, स्वेटर, मफलर आदि का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे. कम तापमान वाले इलाकों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है जिसके चलते ठंड भी और बढ़ सकती है.

यह भी देखे:- धनतेरस पर हुई जल की वर्षा, मौसम ने दिखाये तीखे तेवर, कई जिलों में हुई बारिश, इन जिलों में आज होगी बारिश

WhatsApp Group Join Now

“पानी रे पानी तेरा रंग कैसा” आखिर बादलों ने दिखाया पानी का रंग, इन जिलों में हुई ताबड़तोड़ बारिश…

मौसम ने बदली करवट : अब नहीं रुकेगा बारिश का दौर, अगले 02-03 दिन में इन जिलों में होगी बारिश…

आज फिर बादलों ने दिखाई अपनी रहम, प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिली बारिश, आज कैसा रहेगा मौसम..

बादल तोड़ेगे अपनी खामोसी, खुलकर गरजेगे और बरसायेगे पानी, इन जिलो मे होगी रिमझिम बारिस

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now