हम सभी अपने लिए कहीं ना कहीं जमीन खरीदने के बारे में सोचते रहते हैं और हमारे पास भी जमीन होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की, सबसे ज्यादा जमीन आज भारत में किसके पास है तो, आज की इस रिपोर्ट में हम आपको जमीन से जुड़ी हुई कुछ ऐसी ही जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिसे जानकर शायद आप भी चौक जायेगे।
भारत में सबसे ज्यादा जमीन (most land) किसके पास है?
आपको बता दे कि, भारत में इस समय सबसे ज्यादा जमीन most land भारत सरकार गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार के पास करीब 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है। यह जमीन 21 मंत्रालय और 116 पब्लिक सेंटर कंपनियों के पास इस समय मौजूद है जो की, एक काफी बड़ा रेशो है।
दुनिया के कई देशो के बराबर जमीन
भारत सरकार के पास जो जमीन आज मौजूद है, उस जमीन को यदि देखा जाए तो यह एक छोटा देश बना सकती है। इससे कम जगह पर आज विश्व भर में कहीं देश मौजूद है जिसमें लेबनान (10452 sqk), गांबिया (11295 sqk), साइप्रस (9251 sqk), कतर (11586 sqk), बहामास (13943 sqk), जमैका (10991 sqk), ब्रूनेई (5765 sqk), बहरीन (778 sqk), सिंगापुर (726 sqk) आदि देश शामिल है।
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीन
भारत सरकार के बाद जमीन के मामले में दूसरे नंबर पर बल्कि कैथोलिक चर्च ऑफ इंडिया है। यह भारत सरकार के बाद दूसरा सबसे बड़ा लैंड ओनर है। जिसमे इसने हजारों चर्च, ट्रस्ट चैरिटेबल, सोसायटी, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल का संचालन करते हुए देखे जाते है।
किस मंत्रालय के पास ज्यादा जमीन मोजूद?
जारी आंकड़ो को देखा जाये तो इस समय सबसे ज्यादा जमीन देशभर में भारतीय रेलवे के पास 2926.6 स्क्वायर किलोमीटर का मालिकाना हक है। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय और कोयला कोयला मंत्रालय 2580.92 स्क्वायर किलोमीटर का नंबर आता है। वही चौथे नंबर पर ऊर्जा मंत्रालय आता है, जिसके पास 1806.69 स्क्वायर किलोमीटर है। पांचवें नंबर पर उद्योग मंत्रालय 1209.49 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है। छठें नंबर पर शिपिंग है, जिसके पास 1146 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है।
यह भी देखे:- पश्चिम विक्षोभ हुआ सक्रिय, 8 जनवरी को होगी बारिश, इस बार सर्दी तोड़ेगी रिकोर्ड
नया साल नया कारोबार : 2024 में क्या रहेगे ग्वार भाव ऊपरी सर्किट(upper circuit), कितना बढ़ेगा भाव?
अब Google Pay के माध्यम से घर बेठे मिल रहा Loan, जानें केसे ले सकते है यह लोन,,
नए साल में LPG उपभोक्ताओं को सरकार का बड़ा तोहफा, E-KYC नहीं करवाने वालों को मिली बड़ी राहत
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद