इस समय मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है और अगले 24 घंटे में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है, जिसके तहत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कई अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत दिए है।
इन 8 जिलों में होगी भारी वर्षा
एएमआईडी द्वारा जारी किए गए इस पूर्वानुमान में बताया गया है कि, नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है और कई जगह पर गरज के साथ बारिश होने की भी आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर इन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी देखे:- बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपायी के लिए सरकार ने जारी किए 1500 करोड़ रुपए, इस दिन आयेगे खाते में..
वही मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, बुरहानपुर, बेतूल और हरदा सहित इन 7 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश बताई गई है। इस समय कई जगहों पर बारिश हो चुकी है जिसके बाद किसान बुवाई की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।
इसके साथ ही भोपाल इंदौर और जबलपुर सहित राज्य के सभी जिलों में भी भारी बारिश बताई गई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस भारी बारिश की आशंका सोमवार से मंगलवार और बुधवार के बीच में बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन चंबल ग्वालियर और नर्मदा पुरम संभाग में बारिश होने का अनुमान है। वहीं रीवा संभाग के कुछ स्थानों पर भी भारी वर्षा बताइ है।
यह भी देखे:- सरकार ने सभी किसानो के लिए की नई सुविधा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश में इस समय बारिश का मौसम कुछ समय बाद शुरू हुआ है, जिसकी वजह से किसान अब बुवाई करने लगे है। अब किसानों ने सोयाबीन और अन्य फसलें खेतों में बोना शुरू कर दिया है। क्योंकि अधिकतर जिलों में बारिश हो चुकी है, जिससे किसान फसल लगा सकता है।