अब चलेगा बरसाती सीजन एवं मौसम अगले 03 दिन खराब रहने की संभावना है. राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा लेकिन आसमान बादलों से ढाका रहने की संभावना है. 22 तारीख के आसपास कमजोर पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित कर सकता है.
राजस्थान के कुछ जिले भी ऐसे प्रभावित हो सकते हैं. इसी कारण से आगे 03-04 दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम की सभी प्रकार की जानकारी हमारी वेबसाइट पर अपडेट की जाती है. मौसम की ताजा जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे.
अगले 03-04 दिन तक खराब रहेगा राज्य में मौसम
अब चलेगा बरसाती सीजन (Now rainy season will start) एव अगले 03-04 दिन तक खराब रहेगा राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है. राजस्थान में मौसम में न्यूनतम तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा. आसमान बादलों से ढका रहेगा. सूरज बादलों के साथ आंखमिचोली करते हुए नजर आएगा. राजधानी जयपुर में आज सुबह बादल छाए हुए हैं. कभी धूप बादलों से बाहर निकलती है तो कभी बदल फिर सूर्य के आगे जाकर अंधेरे जैसा वातावरण बना देते हैं.
सुबह की ठंड का अनुभव होता है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के भी कुछ जिले भी इसे प्रभावित होते नजर आएंगे. जयपुर मौसम के अंदर के पूर्व अनुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं के साथ सुबह एवं शाम को सर्दी का अनुभव ज्यादा होने की संभावना है. तापमान में भी इन दिनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है एवं कई जगह बारिश भी हो सकती है.
यह भी देखे:- आयातित खाद्यय तेल कीमतों में आई गिरावट के कारण, घरेलू बाजार में सरसों की कीमते हुई कमजोर
खैनी और बीड़ी पीने वालों ने लिया इस सरकारी योजना का जमकर लाभ, चौंका देंगे ICMR के आंकड़े
प्रदेश में 27 नवम्बर के बाद फिर बदलेगा मौसम, इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद