“पानी रे पानी तेरा रंग कैसा” पानी का रंग दिखाते नजर आये बादल. बादलों ने राज्य के कई जिलों में पानी का रंग दिखाया है. बहुत दिनों बाद बादलों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू है. पिछले दो-तीन दिनों से हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है.
कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई तो, कई जगह मध्यम तेज बारिश भी देखने को मिली है. राज्य के कुछ जिलों में अगले दो-तीन दिन तक और मौसम में बारिश का ही माहौल बनी रहने की संभावना है. यानी अगले तीन-चार दिन तक कैसा रहेगा?
अगले तीन-चार दिन तक का मौसम
अगले तीन-चार दिन तक मौसम में बादल अपना रवैया बनाए रखेंगे. आसमान को पूरी तरह से ढक कर रहेंगे. वातावरण में भी जहां बारिश हुई है, तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. रवि की बुवाई की भी फसलों पर यह बारिश फायदेमंद साबित होगी. तीन-चार दिन तक बारिश का हल्का-फुल्का दौर चलता रहेगा.
दीपावली के बाद तक मौसम में बारिश का असर बनी रहने की संभावना है. जयपुर में 12 जिलों में पानी बरसने की उम्मीद जताई जा रही है. बारिश के कारण ठंड भी बढ़ती नजर आएगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 से 15 नवंबर तक राज्य के कुछ भागों में दिखाई देगा. इसमें ठंड की जोरदार वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी देखे:- मौसम ने बदली करवट : अब नहीं रुकेगा बारिश का दौर, अगले 02-03 दिन में इन जिलों में होगी बारिश…
आज फिर बादलों ने दिखाई अपनी रहम, प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिली बारिश, आज कैसा रहेगा मौसम..
बादल तोड़ेगे अपनी खामोसी, खुलकर गरजेगे और बरसायेगे पानी, इन जिलो मे होगी रिमझिम बारिस
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद